Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 5 Sunny Deol Film Mint Rs 228 Crore Akshay Kumar Move Inches Closer To Rs 75 Crore

Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 (Gadar 2) की आंधीं चल रही है. ये फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. तारा सिंह और सकीना एक बार फिर छा गए हैं. गदर 2 के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ओएमजी 2 (OMG 2) भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. 15 अगस्त को दोनों ही फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. अब तक का दोनों ही फिल्मों का हाईएस्ट कलेक्शन रहा है. आइए आपको बताते हैं गदर 2 और ओएमजी 2 ने 15 के दिन कितनी कमाई की है.
गदर 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही कायम है. इस फिल्म ने 4 दिन में 173.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. गदर 2 ने पहले दिन 4-.10 करोड़, दूसरे दिन 43. 08 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़ और चौथे दिन 38.70 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब पांचवें दिन का कलेक्शन आ गया है.
15 अगस्त पर की इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 15 अगस्त के दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 228 करोड़ हो गया है. गदर 2 पांच दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है इसे 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.
ओएमजी 2 ने किया इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की बात करें तो गदर 2 के मामले में ये फिल्म काफी पीछे चल रही है लेकिन इसकी काफी तारीफ हो रही है. लोगों से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओएमजी 2 ने 15 अगस्त के दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन करीब 75 करोड़ हो गया है. ओएमजी 2 अब 75 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और उम्मीद की जा रही है इस वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.