Game Changer Box Office Collection Day 1 Ram Charan Kiara Advani Film First Day Opening Day Collection net in India Amid Pushpa 2

Game Changer Box Office Collection Day 1: शंकर निर्देशित और राम चरण स्टारर ‘गेम चेंजर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ये मोस्ट अवेटेड फिल्म साल 2025 की पहली पैन इंडिया फिल्म है और इसे दर्शकों से सिनेमाघरों में दस्तक देते ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ गेम चेंजर की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत हुई है.चलिए यहां जानते हैं ‘गेम चेंजर’ ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ से खाता खोला है?
‘गेम चेंजर’ ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया?
पिछले एक महीने से ज्यादा समय से अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. वहीं साल 2025 में राम चरण ने गेम चेंजर से सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस फिल्म ने आते ही पुष्पा 2 का सिंहासन हिला दिया. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. ‘गेम चेंजर’ में राम चरण की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं कियारा आडवाणी की परफॉर्मेंस की भी सराहना की जा रही है. इसी के साथ ‘गेम चेंजर’ नेबंपर ओपनिंग की है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसमें फिल्म ने तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा 42 करोड़ की कमाई की है.
- तमिल वर्जन में फिल्म का कलेक्शन 2.1 करोड़ रुपये रहा.
- हिंदी में ‘गेम चेंजर’ ने 7 करोड़ का कारोबार किया है.
- कन्नड़ में फिल्म ने 0.1 करोड़ की कमाई की है.
- मलयालम में ‘गेम चेंजर’ का कलेक्शन 0.05 करोड़ रहा.
राम चरण ने तोड़ा ‘विनय विद्या राम’ की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड
राम चरण की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने बोयापति श्रीनु निर्देशित विनय विद्या राम (वीवीआर) और चिरंजीवी के साथ कोराताला शिव की आचार्य की ओपनिंग कलेक्शन को धूल चटा दी है. हालांकि, ये फिल्म एसएस राजामौली निर्देशित आरआरआर के ओपनिंग डे बिजनेस (133 करोड़ रुपये) को पार नहीं कर पाई है. गेम चेंजर छह सालों में राम चरण की पहली सोलो फिल्म है.
उनकी आखिरी सोलो रिलीज़ 2019 में बोयापति श्रीनु-निर्देशित विनय विद्या राम (वीवीआर) थी, जिसमें कियारा आडवाणी ने भी काम किया था. इस फिल्म ने भारत में 34 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं चिरंजीवी के साथ राम चरण की कोराताला शिव निर्देशित आचार्य ने रिलीज के पहले दिन 37.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.