उत्तर प्रदेशभारत

अस्थाई मंदिर से हटे रामलला, प्राचीन प्रतिमा भी गर्भगृह में हुई विराजित | Ayodhya Ramlala Old Statue move garbhagriha in new Ram Mandir stwn

अस्थाई मंदिर से हटे रामलला, प्राचीन प्रतिमा भी गर्भगृह में हुई विराजित

नए मंदिर में विराजित हुए रामलला

अयोध्या में सोमवार को भव्य आयोजन के साथ नवनिर्मित विशाल राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दौरान रामलला की श्यामशिला पर बनाई गई अति सुंदर मूर्ति के भव्य दर्शन भी राम भक्तों को नसीब होंगे. इससे ठीक एक दिन पहले खबर आई है कि रामलला की प्राचीन मूर्तियों को अस्थायी मंदिर से निकालकर भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में विराजित किया गया है. इस बात की जानकारी आचार्य सतेंद्र दास ने दी है.

जानकारी के मुताबिक यह पहले ही तय हो गया था कि अस्थायी मंदिर से हटाकर रामलला की प्राचीन मूर्तियों को रामलला की नई मूर्ति के साथ गर्भगृह में विराजित किया जाना है. आखिरकार रविवार शाम को सतेंद्र दास और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रामलला को अस्थाई मंदिर से निकाला गया और राम मंदिर के गर्भगृह में विराजित किया गया.

सीएम योगी हुए शामिल

सूत्रों के मुताबिक रविवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे थे और मंदिर पुजारियों के साथ उनके सामने ही रामलला की मूर्ति को अस्थाई मंदिर से धूमधाम से भव्य मंदिर तक लाया गया और नई मूर्ति के समीप ही विराजित किया गया. बता दें कि यह मूर्तियां अष्टधातु की बनी हैं. इन प्राचीन मूर्तियों में रामलला और उनके अन्य तीन भाई शामिल हैं जिनमें भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न हैं.

अस्थाई मंदिर से हुए शिफ्ट

विवादित ढांचे की वजह से रामलला की इन्ही प्राचीन मूर्तियों को लंबे वक्त तक तंबू के बने मंदिर में विराजित किया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं की रामलला के दर्शन होते थे. विवादित जमीन पर जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया और राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो रामलला की इन प्राचीन मूर्तियों को एक अस्थाई मंदिर में विराजमान किया गया था. रविवार को उसी अस्थाई मंदिर से नवनिर्मित भव्य राम मंदिर मे रामलला को विराजित किया गया है.

और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button