Ganesh Utsav 2024 Sonakshi Sinha did Ganpati Bappa Aarti with husband Zaheer Iqbal video went viral | सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर के साथ की बप्पा की आरती, बोलीं

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Ganpati Puja Video: बॉलीवुड में इस वक्त चारों तरफ गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. शिल्पा शेट्टी के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर की हैं. जिसमें वो अपने पति जहीर इकबाल के साथ बप्पा की आरती करती हुई दिखाई दी.
सोनाक्षी-जहीर ने की बप्पा की आरती
सोनाक्षी सिन्हा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो पति जहीर इकबाल के साथ अपने घर पर गणपति जी की पूजा करती नजर आई. इन तस्वीरों में ये कपल ट्रेडिशनल लुक में दिखा. सोनाक्षी ने इस उत्सव के लिए ब्लू कलर का हैवी अनारकली सूट पहना था. जिसका दुपट्टा उन्होंने सिर पर रखा था. वहीं जहीर भी इस दौरान एक्ट्रेस से मैचिंग करते हुए दिखाई दिए.
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखी दिल छू लेने वाली बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में बेहद खास बात लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा, “प्यार तब और भी बढ़ जाता है जब पार्टनर्स एक दूसरे की भावनाओं और मान्यताओं की इज्जत करते हैं. शादी के बाद हमारे पहले गणपति.” एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में कपल की काफी तारीफ भी की जा रही हैं. सोनाक्षी-जहीर का ये खूबसूरत वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं एक यूजर्स ने सोनाक्षी-जहीर के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत ही प्यारा वीडियो है. सबसे बड़ा धर्म इंसानियत होता है.’ दूसरे ने लिखा, ‘असली सोना नाम अब समझ में आ रहा है.’
23 जून को शादी के बंधन में बंधे थे सोनाक्षी-जहीर
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ इसी साल 23 जून को शादी की थी. दोनों ने अपनी फैमिली और खास दोस्तों के सामने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. जिसके बाद शाम में एक शानदार रिसेप्शन पार्ट रखी गई. जिसमें बी-टाउन के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-
गणपति दर्शन के लिए बहन के घर पहुंचे आमिर खान, आरती कर लिया बप्पा का आशीर्वाद, देखें तस्वीरें