gangubai kathiawadi compelets 3 years sanjay leela bhansali movie collected audience in theatres after covid

Gangubai Kathiawadi: 2022 में जब बॉलीवुड महामारी के बाद ऑडियंस की कमी से जूझ रहा था, तब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने सिनेमाघरों में नया जोश भर दिया.इस फिल्म ने दर्शकों को फिर से सिनेमा हॉल की ओर खींचा और बॉलीवुड के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई.
यह फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में से एक थी, जिसने महामारी के बाद सिनेमाघरों में भीड़ वापस लाने में मदद की.
गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक लड़की की कहानी है, जो काठियावाड़ से मुंबई आती है, लेकिन हालात के कारण उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता है. लेकिन वह सिर्फ एक पीड़िता नहीं बनती, बल्कि रेड-लाइट एरिया में एक ताकतवर महिला बनकर उभरती है.
यह कहानी काफी दिलचस्प और प्रभावशाली है, जिसे संजय लीला भंसाली के बेहतरीन निर्देशन और आलिया भट्ट की बेहतरीन एक्टिंग ने और खास बना दिया. फिल्म ने एक महिला के संघर्ष और उसकी जीत को दिखाया और महिला सशक्तिकरण पर भी बात की.
फिल्म का निर्देशन और भव्य सेट डिजाइन
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ संजय लीला भंसाली की शानदार फिल्म है. फिल्म में न केवल एक दमदार कहानी थी, बल्कि भव्य सेट, शानदार विजुअल्स और शानदार म्यूजिक भी था, जिसने इसे खास बनाया. भंसाली की फिल्मों की जो भव्यता होती है, वह इस फिल्म में साफ दिखाई देती है, जिससे यह एक बेहतरीन थिएट्रिकल एक्सपीरियंस बन जाती है.
फिल्म को मिली सराहना
फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से बहुत प्यार मिला. 2023 में आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, और फिल्म को कई अन्य पुरस्कार भी मिले. इसके अलावा, फिल्म ने 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में भी बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता.
गंगूबाई काठियावाड़ी की बॉक्स ऑफिस सफलता
गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने सिनेमाघरों में बहुत बड़ी सफलता पाई. फिल्म ने ₹10.50 करोड़ की ओपनिंग कमाई के साथ दर्शकों को वापस सिनेमाघरों में लाने में मदद की. फिल्म ने दुनियाभर में ₹209.77 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और 2022 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.
गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रभाव
तीन साल बाद भी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बॉलीवुड की एक महत्वपूर्ण फिल्म बनी हुई है. यह फिल्म न केवल अपने समय की, बल्कि आने वाले सालों के लिए भी एक मिसाल बन चुकी है.
ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स के साथ वासु भगनानी का झगड़ा खत्म, मोटी रकम लेकर सेटल किया केस