‘मैं नार्को टेस्ट करवाने को तैयार’, बजरंग पुनिया बोले- बृजभूषण के साथ इनका भी हो…

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों का भी नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी थी. इसके जवाब में बजरंग पुनिया ने सोमवार (22 मई) बृजभूषण सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमने तो पहले ही बोल रखा है. उन्होंने अब बोला है.
उन्होंने कहा कि अगर फेडरेशन के घोटाले गिनाना है तो मैं नार्को करवाने के लिए तैयार हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन, उनके साथ क्या विनोद तोमर, जीतेंद्र (महिला पहलवानों के चीफ कोच), फीजियो धीरेंद्र प्रताप का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों ने शिकायत दी है, वो कह रही हैं कि हमारा नार्को हो, तो लड़कियां करवाएंगी नार्को.
बृजभूषण ने दी थी नार्को टेस्ट की चुनौती
पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार (21 मई) को खाप पंचायत के बाद बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि वह अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी टेस्ट होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: