खेल

gautam gambhir controversial comment on ravi shastri old video goes viral again ahead india vs australia border gavaskar trophy 2024

Gautam Gambhir taunts Ravi Shastri Old Video: भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों में 2 बड़ी सीरीज हार चुकी है. पहले श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में 2-0 से हार और अब न्यूजीएंड ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है. इस खराब प्रदर्शन के कारण हेड कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लिया जा रहा है. अब गंभीर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रवि शास्त्री के क्रिकेट करियर पर सवाल उठा रहे हैं और उनपर तंज भी कस रहे हैं.

रवि शास्त्री साल 2017 से 2021 तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे थे. इस चार साल के अंतराल में भारत ने लगातार दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. उनके अंडर टीम इंडिया लंबे समय तक दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बनी रही थी. शास्त्री अक्सर मीडिया में भी टीम इंडिया के विदेशों में रिकॉर्ड की तारीफ करते हुए नजर आते थे. मगर गौतम गंभीर वायरल हो रहे पुराने वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि जितना रवि शास्त्री भारतीय टीम के रिकॉर्ड को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते थे, असली आंकड़े उससे कहीं खराब रहे.

गौतम गंभीर ने कहा, “मुझे हंसी आती है क्योंकि मेरे ख्याल से रवि शास्त्री को या तो रिकॉर्ड नहीं पता या उन्होंने पुरानी सीरीज नहीं देखी हैं. जब आप खुद कुछ ना जीते हों तो आपको यही लगता है कि आप जिस टीम की कोचिंग कर रहे हैं, वही बेस्ट है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप खुद कभी कुछ नहीं जीते हैं. उनके नाम केवल वनडे वर्ल्ड सीरीज है, इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं जीता है. मुझे याद नहीं कि उन्होंने भारत के बाहर कभी कुछ जीता है.”

चूंकि गौतम गंभीर के कोच बनने के बार टीम इंडिया दो बड़ी सीरीज हार चुकी है. सब सबकी नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर जा टिकी हैं, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से बहुत अहम है. कयास लगाए जाने लगे हैं कि गंभीर के अंडर यदि भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बेकार प्रदर्शन करता है तो कोच पद से उनका पत्ता साफ भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

इस दिन होगा ICC चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान? भारत पर भी लिया जा सकता है बड़ा फैसला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button