Gautam Gambhir Praised Rohit Sharma Asia Cup 2023 Here Know Latest Sports News

Gautam Gambhir On Rohit Sharma: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार एशिया कप का टाइटल जीता. इस जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की लगातार तारीफ हो रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के कप्तानी पर अपनी बात रखी है. टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में एशिया कप का खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा की गौतम गंभीर ने खूब तारीफ की. हालांकि, गौतम गंभीर के मुताबिक आगामी दिनों में रोहित शर्मा को बतौर कप्तान ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
रोहित शर्मा की कप्तानी पर गौतम गंभीर ने क्या कहा?
गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पर कभी शक नहीं रहा. वह शानदार कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल खिताब जिताया है. आईपीएल इतिहास में बहुत कप्तान ऐसा करने में नाकाम रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा के लिए आगामी दिन आसान नहीं होने वाले हैं. गौतम गंभीर कहते हैं कि रोहित शर्मा का असली इम्तिहान 15 दिनों बाद शुरू होगा. दरअसल, गौतम गंभीर का इशारा वर्ल्ड कप की तरफ है. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है.
एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप नजरें…
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप का खिताब जीता. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पूरे टूर्नामेंट में महज बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि इसके अलावा भारतीय टीम ने श्रीलंका को सुपर-4 राउंड के बाद फाइनल में हराया. साथ ही सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. एशिया कप जीतने के बाद बतौर कप्तान रोहित शर्मा को काफी वाहवाही मिल रही है. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-