टेक्नोलॉजी

Get Oppo Reno8 5G Under Huge Discount From Amazon See Offer Details

Oppo Reno8 5G: अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम मोबाइल फोन लेने की सोच रहे हैं तो Oppo Reno8 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. मोबाइल फोन की कीमत वैसे 34,999 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर फिलहाल 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का भी लाभ मोबाइल फोन पर दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाती है.

खास ऑफर ये है

Oppo Reno8 5G पर ग्राहकों को 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त 2,000 रुपये का डिस्काउंट एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है. अगर आपको सभी ऑफर का लाभ मिलता है तो आप एमआरपी से बेहद कम में इस प्रीमियम फोन को अपना बना सकते हैं. ध्यान दें, एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होगा. 

स्पेक्स

Oppo Reno8 5G प्रीमियम फोन में आपको 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. बात करें कैमरा की तो इसमें बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल फोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

लॉन्च हुआ पोको C55

पोको ने अपना नया बजट सेगमेंट का फोन पोको c55 बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. स्मार्टफोन की सेल 28 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: न खून निकलेगा, न दर्द होगा.. इस तरह शुगर लेवल बताएगी एपल वॉच, क्या ऐसी कोई टेक्नोलॉजी बन चुकी है?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button