Giorgia Andriani Arbaaz Khan ex girlfriend showed glamorous style in a golden outfit on her birthday see pics


अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी काफी पॉपुलर हैं. वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो फैंस को बेहद पसंद आती हैं. वहीं 21 मई को जॉर्जिया ने अपने फ्रेंड्स के साथ अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान वे पैप्स के कमैरे में भी कैद हो गईं.

बर्थडे के मौके पर जॉर्जिया एंड्रियानी ने काफी ग्लैमरस लुक लिया था. उनके अंदाज को देख हर किसी के होश उड़ गए.

दरअसल हसीना ने अपने बर्थडे बैश में गोल्डन कलर की रिवीलिंग शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. उन्होंने गोल्डन कलर की छोटी सी स्कर्ट के साथ मैचिंग स्लीवलेस टॉप पहना था और सिर पर स्कॉर्फ लिया हुआ था.

जॉर्जिया की ड्रेस बैकलेस थी जो सिर्फ एक डोरी से ही बंधी हुई थी. हसीना ने गोल्डन कलर की ही मैचिंग हिल्स भी पहनी थी.

जॉर्जिया अपनी रिविलिंग ड्रेस में अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.

जॉर्जिया ने अपने सेक्विन-शाइनी आउटफिट के साथ सटल मेकअप चुना था. उन्होंने पिंक ग्लॉसी लिप्स के साथ शिमरी आइशैडो, मस्कारा और ब्लश के साथ अपना मेकअप कंप्लीट किया था. उन्होने अपने बालों को वेवी कर्ल किया था और ओपन छोड़ा हुआ था.

बर्थडे गर्ल ने इस दौरान कोई एक्सेसरीज नहीं पहनी थी. हालांकि उन्होंने वाईएसएल का रेड और गोल्डन बैग लिया हुआ था.

जॉर्जिया ने इस दौरान पैप्स को भी जमकर पोज दिए. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जॉर्जिया का ये लुक जहां उनके फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोगों को हसीना का ये अंदाज जरा भी नहीं भाया है और उन्हें ट्रोल किया जा रहाहै.
Published at : 22 May 2024 11:01 AM (IST)
Tags :