मनोरंजन

Tara Sutaria Poses For Dinner Date Amidst Break Up Rumours With Aadar Jain See Photos

Tara Sutaria Breakup With Aadar Jain: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया हमेशा सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइलिश फोटोज के चलते सुर्खियों में रहती हैं. ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) एक्ट्रेस इन दिनों अपनी लव-लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. फिलहाल, तारा सुतारिया ने बॉयफ्रेंड आदर जैन से ब्रेकअप की खबरों के बीच डिनर डेट की तस्वीरें शेयर की हैं. 

मुस्कुराती नजर आईं तारा 
तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट डिनर डेट की तस्वीरें की हैं जिनमें वह कैमरे के लिए पोज देते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं. तारा की मुस्कुराहट को देख फैंस उनके टूटे दिल का अंदाजा लगा रहे हैं. बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ ब्रेक-अप की अफवाहों के बीच तारा ने एक पॉएट्री जैसा कैप्शन भी लिखा है. कॉमेंट सेक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. 

तारा ने कैप्शन में लिखा
शेयर की गईं तस्वीरों में तारा प्रिंटेड व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कैंडल लाइट डिनर की रोशन में उनके चेहरा का ग्लो देखने लायक है. खुले बालों में एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल फैंस को घायल कर रही है. फोटोज शेयर करके तारा ने कविता के अंदाज में कैप्शन लिखा है, “आपके बारे में सोचते हुए मैं वो छोटी-छोटी चीजें करना भी भूल रही हूं, मैं एक तरह के सपने में जी रही हूं…और किसी राजा-माहाराजा की तरह खुश हूं…लेकिन बेवकूफी यह है कि मैं सोच रही हूं कि ये सब मेरे लिए है…” 


तारा के लिए इन सेलेब्स ने जताया प्यार
तारा सुतारिया की इस पोस्ट एक्ट्रेस संजना सांघी, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और एक्ट्रेस सेलिना शर्मा ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं. साथ ही फैंस भी तारा की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे. 

फैंस ने तारा के लिए जताई चिंता
पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए तारा के एक फैन ने लिखा, “बहुत सुंदर (हार्ट इमोजी)।” एक और फैन ने कमेंट किया, “हमेशा की तरह खूबसूरत (रेड हार्ट इमोजी)” एक फैन ने लिखा, ‘वह बहुत ज्यादा ग्लो कर रही हैं.’ एक यूजर ने तारा से मजबूत बने रहने को कहा और लिखा, “आप अच्छे हैं और अब जब आप टूट गए हैं तो यह आपके करियर के लिए अच्छा है…. लेकिन सुनो? प्लीज अच्छे रोल चुनों. “

तारा और आदर का हुआ ब्रेकअप
बता दें कि, तारा सुतारिया ने साल 2020 में आदर जैन के साथ अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था लेकिन पिछले साल 2022 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें जमकर वायरल हुई थीं. ETimes की एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तारा सुतारिया और आदर जैन अलग हो गए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों दोस्त बने रहेंगे. 

यह भी पढ़ें- ‘तू डर मत… खींचकर मारना’, कार्तिक आर्यन ने Shehzada में परेश रावल को थप्पड़ मारने वाले सीन का सुनाया किस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button