Goa Crime The Family That Had Gone To Goa Was Attacked With Swords Police Also Arrested The Fifth Accused

Goa Crime: गोवा में पिछले दिनों टूरिस्ट के रूप में घूमने गए एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया था. इस सिलसिले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां बुधवार (15 मार्च) को पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में एक होटल के कर्मचारियों ने परिवार पर हमला किया था. परिवार के एक सदस्य जतिन शर्मा की तरफ से इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी. पुलिस चार लोगों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है.
यह मामला तब प्रकाश में आया, जब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने खुद इस पर ट्वीट किया था. सावंत ने इस पूरी घटना की निंदा की थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि इसके पीछे असामाजिक तत्व हैं. साथ ही उन्होंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया था.
पांचवां आरोपी के पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दल्वी ने बताया कि मापुसा शहर के पास खोरलिम निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति को बुधवार को पणजी-मापुसा राजमार्ग पर गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के मुताबिक दल्वी ने उसे गिरफ्तार कर अंजुना पुलिस थाने को सौंप दिया. दिल्ली के अंजुना इलाके से गोवा घूमने आए इस परिवार पर कुछ लोगों ने चाकूओं और तलवारों से हमला किया गया था. पीड़िता की ओर से बताया गया कि बीच के पास के एक रिजॉर्ट में पूरा परिवार ठहरा हुआ था. हमले के बाद पीड़ित परिवार ने रिजॉर्ट के मालिक और कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि पांच लोगों ने मिलकर टूरिस्ट परिवार पर हमला किया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया था. तब से फरार चल रहे पांचवें आरोपी को भी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Crime: चेन्नई में गर्ल्स हॉस्टल में चल रहा था देह व्यापार का रैकेट, महिला समेत दो लोग गिरफ्तार