मनोरंजन

Aashiqui 3 Kartik Aaryan Film not produced by T Series issue an Official statement

Aashiqui 3:  ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी की ‘आशिकी’ और ‘आशिकी 2’ दोनों ही ब्लॉकबस्टर फिल्में रही थीं. वहीं अब फैंस ‘आशिकी 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आशिकी फ्रेंचाइजी की थर्ड इंस्टॉलमेंट में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी. इन सबके बीच अब ‘आशिकी 3’ से जुड़ा शॉकिंग अपडेट आया है जिसे जानकर फैंस को झटका लग सकता है.

आशिकी 3’ से नहीं जुड़ी है टी-सीरीज
दरअसल पिछले काफी समय से रूमर्स फैले हुए थे कि ‘आशिकी 3’  को टी-सीरीज़ प्रोड्यूस कर रही है. हालांकि इन सभी रूमर्स को खारिज करते हुए कंपनी ने आज क्लियर कर दिया है कि वह कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘आशिकी 3’ से जुड़ी नहीं है. बुधवार को टी-सीरीज़ ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया और बताया कि वह आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का निर्माण नहीं कर रही है. इसमें यह भी मेंशन किया गया है कि विशेष फिल्म्स और मुकेश भट्ट आशिकी 3 के “संयुक्त मालिक” हैं.

आशिकी 3’ को लेकर टी-सीरीज ने अपने बयान में क्या कहा?
टी-सीरीज द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, “ टी-सीरीज़ स्पष्ट करना चाहती है कि हम वर्तमान में आशिकी 3 के डेवलेपमेंट या प्रोडक्शन में शामिल नहीं हैं. जब भी आशिकी 3 शुरू की जाती है, तो टी-सीरीज़ और विशेष फिल्म्स/मुकेश भट्ट फ्रेंचाइजी में संयुक्त मालिक होने के नाते इसे संयुक्त रूप से ही प्रोड्यूस करेंगे … हम किसी भी चल रही अफवाहों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं जिसमें कहा गया है कि आशिकी 3 का निर्माण टी-सीरीज़ द्वारा एक अलग टाइटल के तहत किया जा रहा है. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित हमारी प्रपोज्ड फिल्म न तो आशिकी 3 है और न ही आशिकी फ्रेंचाइजी से इसका कोई लेना-देना है. हम अपने फैंस के निरंतर सपोर्ट और उत्साह की ईमानदारी से सराहना करते हैं.”

कंपनी ने आगे अपने बयान में ये भी कहा है, “हमारा कमिटमेंट लगातार टॉप लेवल का कंटेंट देने में है और हम अपने सम्मानित भागीदारों के साथ भविष्य कुछ अच्छा लाने का इंतजार कर रहे हैं.”

 


‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट रहे थे सुपरहिट
बता दें कि 1990 में आई ‘आशिकी’ में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने लीड रोल प्ले किया था. ये म्यूजिकल रोमांटिक पिल्म सिनेमाघरों में हिट हुई थी. इसके बाद फिल्म के दूसरे इंस्टॉलमेंट में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने भी सुर्खियां बटोरी थीं. ये फिल्म अप्रैल 2013 में रिलीज़ हुई थी. कार्तिक आर्यन ने सितंबर 2022 में फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट की थी.

ये भी पढ़ें- बचपन की तस्वीरें शेयर कर खुशी कपूर ने Janhvi Kapoor को बर्थडे किया विश, बहन को बताया अपना सबसे बड़ा ‘चियर लीडर’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button