उत्तर प्रदेशभारत

Gonda Lok Sabha Seat: BJP को कीर्ति वर्धन पर भरोसा, लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? जानिए गोंडा लोकसभा का समीकरण | Gonda Lok Sabha 2024 MP Kirti Vardhan Singh BJP Candidate SP Priya Verma BSP stwar

Gonda Lok Sabha Seat: BJP को कीर्ति वर्धन पर भरोसा, लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? जानिए गोंडा लोकसभा का समीकरण

जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे कीर्तिवर्धन सिंहImage Credit source: tv9 भारतवर्ष

गोंडा यूपी का एक प्रमुख जिला है. इसे राजा देवी बख्श सिंह ने बसाया था. प्राचीन काल यह में कोशल महाजनपद क्षेत्र था. मुगलों के शासन में अवध का हिस्सा. बाद में इसपर अंग्रेजों ने कब्जा कर लिया. गोंडा के बारे में ये भी कहा जाता है अयोध्या के राजा श्रीराम की गायें इस क्षेत्र में चरा करती थी. इसलिए इस क्षेत्र का नाम गोनर्द जो अपभ्रंश होकर गोंडा बन गया. गोंडा को महाभाष्यकार पतंजलि की जन्मभूमि भी कहा जाता है. इसके साथ ही इसे गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली भी कहा जाता है. गोंडा में मां बाराही का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. तुलसीदास के गुरू नरिहरदास जी का आश्रम भी यहां है. पृथ्वी नाथ मंदिर, श्री स्वामीनारायण मंदिर भी दर्शनीय स्थल हैं. गोंडा अपने साथ एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए है. यह अवामी शायर अदम गोंडवी की भी धरती है.

बात राजनीति की करें तो गोंडा लोकसभा सीट पर 1952 से अब तक हुए चुनावों में 8 बार कांग्रेस और पांच बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. शकुंतला नायर यहां की पहली सांसद थीं. वर्तमान सांसद कीर्ति वर्धन सिंह हैं. 2019 में उन्होंने यहां चौथी बार जीत दर्ज की है.

2019 में बीजेपी की लगातार दूसरी जीत

2019 में बीजेपी के कीर्ति वर्धन सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के विनोद कुमार उर्फ ​​पंडित सिंह को 1,66,360 वोटों से हराया था. कीर्ति वर्धन सिंह 508,190 जबकि पंडित सिंह को 3,41,830 वोट मिले थे. काग्रेस की कृष्णा पटेल 25686 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. इससे पहले 2014 में कीर्ति वर्धन सिंह ने सपा के नंदिता शुक्ला को 1,60,416 वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को 3,59,643 वोट जबकि सपा के उम्मीदवार को 1,99,227 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर बीएसपी के अकबर अहमद डम्पी रहे उन्हें 102254 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें

गोंडा का चुनावी इतिहास

गोंडा लोकसभा में 1952 में सबसे पहला चुनाव हुआ. यहां सबसे पहले हिन्दू महासभा की उम्मीदवार शकुंतला नायर ने जीत दर्ज की. इसके बाद यहां कई पार्टियों के सांसद बने. इनमें सबसे अहम नाम है कुंवर आनंद प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का है. आनंद सिंह मनकापुर स्टेट के राजा थे और कांग्रेस से टिकट पाने के बाद 1980 से 1989 तक लगातार तीन बार सांसद बने थे.

बृजभूषण शरण का क्षेत्र है गोंडा

बीजेपी ने 1991 में बृजभूषण शरण सिंह को टिकट दिया तब बृजभूषण शरण सिंह ने कुंवर आनंद प्रताप सिंह को शिकस्त दी. 1996 में बृजभूषण सिंह की पत्नी केतकी सिंह मैदान में उतरी और जीत हासिल की. 1998 में कुंवर आनंद प्रताप सिंह के बेटे कीर्ति वर्धन सिंह ने सपा की टिकट पर जीत दर्ज की. 1999 में फिर बृजभूषण शरण सिंह जीते. 2004 में सपा की टिकट पर कीर्ति वर्धन सिंह ने जीत दर्ज की. 2009 में कांग्रेस की टिकट पर बेनी प्रसाद वर्मा गोंडा के सांसद बने.

गोंडा का वोट गणित

गोंडा लोकसभा में पांच विधानसभा गोंडा, मेहनौन, मनकापुर, गौर और उतरौला है. गोंडा में कुल 17,70,248 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,07,663 जबकि महिला मतदाताओे की संख्या 9,62,513 है. इसके साथ ही 30 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. बात जातीय समीकरण की करें तो यहां ब्राह्मण 21 प्रतिशत, क्षत्रिय 16 प्रतिशत,ओबीसी 16 प्रतिशत, दलित 11 प्रतिशत और अन्य 13 प्रतिशत हैं. जबकि मुस्लिम मतदाता मुस्लिम मतदाता करीब 23 प्रतिशत हैं.

बीजेपी ने यहां तीसरी बार अपने मौजूदा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं सपा ने बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीएसपी ने अभी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button