DC vs PBKS Score Live Updates Delhi Capitals vs Punjab Kings Live Ball By Ball Commentary IPL 2023

DC vs PBKS Live Score IPL 2023, Match 59: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 59वां मैच खेला जाएगा. दिल्ली का इस सीजन में अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. जबकि पंजाब ने 10वें नंबर पर है. पंजाब ने 10 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं. दिल्ली और पंजाब की टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
दिल्ली की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम का इस सीजन में खराब प्रदर्शन रहा. दिल्ली ने सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसे पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27 रनों से हारा का सामना करना पड़ा था. दिल्ली अब पंजाब के खिलाफ मैदान में होगी. उसका अगला मैच भी पंजाब के खिलाफ होगा, जो कि 17 मई को खेला जाएगा.
पंजाब किंग्स ने 11 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि उसे 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. उसे कोलकाता और मुंबई ने हराया था. लेकिन इस मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. पंजाब के लिए इस मुकाबले में सैम कर्रन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. टीम नाथन एलिस और हरप्रीत बरार को भी प्लेइंग इलेवन में रख सकती है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन –
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर, फिल साल्ट, मिशेल मार्श, मनीष पांडे, रिले रोसौव/रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, ललित यादव, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा
पंजाब किंग्स : शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, शाहरुख खान, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह,