टेक्नोलॉजी

Google Chrome Secret Shortcuts Know All the keys Incognito Mode Omnibox

Google Chrome Shortcuts: गूगल क्रोम एक ऐसा वेब ब्राउजर है, जिसे दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. गूगल क्रोम को लेकर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. यहां हम आपको कुछ शॉर्टकट्स के बारे में बता रहे है, जिन्हें यूज कर आप चुटकियों में अपने सारे काम जल्दी कर सकते हैं. 

अगर आप Incognito Mode में शॉर्टकट के जरिए जाना चाहते हैं तो Ctrl+ Shift+ N दबाएं. इस मोड को लेकर आपको अच्छे से पता है कि यहां आपकी कोई भी सर्च हिस्ट्री या फाइल सेव नहीं होती है. जब आप इस टैब को बंद करते हैं तो इसे बंद करने के साथ ही सब कुछ डिलीट भी हो जाता है. 

अगर आप उस टैब को छोटा करना चाहते हैं जो गलती से भी बंद नहीं होता है तो इसके लिए टैब पर राइट क्लिक करें और पिन टैब ऑप्शन को चुनें. इसके अलावा आप क्रोम में Omnibox का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. Omnibox क्रोम का एड्रेस बार होता है, जिसे सर्च बारे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आप Calculation, Websites और किसी भी चीज के बारे में जान सकते हैं. 

इन शॉर्टकट्स से काम होगा आसान

  • अगर आप नया टैब खोलना चाहते हैं तो Ctrl+ T का इस्तेमाल करें
  • टैब बंद करने के लिए Ctrl+ W का यूज करें
  • अगर नया विंडो ओपन करना चाहते हैं तो Ctrl+ N का यूज करना है
  • इन्कॉग्निटो मोड में नया विंडो खोलने के लिए: Ctrl + Shift + N का यूज करे
  • अलग-अलग टैब के बीच नेविगेट करना हो तो Ctrl + Tab या फिर Ctrl + Shift + Tab का इस्तेमाल कर सकते हैं

यह भी पढ़ें:-

क्या 80% तक आते-आते आपका iPhone कहता है No Charging? जानें इसे कैसे कर सकते हैं ठीक 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button