Google Drive Search Chips Feature To Help You Find Files Easily Here How It Works

Google Drive : गूगल ने अपनी वर्कस्पेस ऐप्स के लिए नए अपडेट की घोषणा की है, जिसमें गूगल डॉक्स, गूगल शीट्स और गूगल ड्राइव आदि शामिल हैं. इस अपडेट की खास बात यह है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित फीचर्स को जोड़ा गया है, जिसमें नया कैलेंडर इन्वाइट टेम्पलेट, वेरिएबल्स, इमोजी वोटिंग चिप्स, और डेटा एक्सट्रेक्शन चिप्स आदि शामिल हैं. कहा जा रहा है कि एक महीने से कम ही समय में कंपनी इनमें से कुछ फीचर्स को ड्राइव के लिए रोलआउट कर देगी. इनमें से एक सर्च चिप्स फीचर्स गूगल ड्राइव की सर्चिंग को और बेहतर बनाने के लिए रोलआउट भी हो चुका है.
गूगल ड्राइव के लिए सर्च चिप्स फीचर
Google ने अपने गूगल वर्कस्पेस अपडेट ब्लॉग पर घोषणा की है कि उसने ‘सर्च चिप्स’ नामक एक फीचर रोलआउट किया है, जिसकी घोषणा उसने पिछले महीने गूगल ड्राइव के लिए की थी. गूगल ने पहले भी इस फीचर के बारे में बताया था. उस टाइम, गूगल ने कहा था कि वह आने वाले कुछ टाइम में इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा. अब करीब एक माह के बाद, कंपनी ने इस फीचर को सभी के लिए जारी करना शुरू कर दिया है.
सर्च चिप्स फीचर यूजर्स को उन फाइल्स को फिल्टर करने की सुविधा देगा, जिन्हे वे भरी हुई गूगल ड्राइव में ढूंढना चाहते हैं. यूजर्स फाइल को अब फाइल टाइप, ऑनर और लास्ट अपडेट डेट जैसे विभिन्न क्राइटेरिया से खोज सकते हैं. इस फीचर का काम यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर फाइल सर्चिंग को तेज और आसान बनाना है.
गूगल ड्राइव में सर्च चिप्स का इस्तेमाल कैसे करें?
गूगल का कहना है कि सर्च चिप्स ड्राइव में सर्च बार के नीचे दिखाई देंगे और वे फाइल्स, फोल्डर और सबफोल्डर्स को सर्च करेंगे. आप सर्च चिप को रिमूव भी कर सकते हैं. इसके लिए गूगल ड्राइव में राइट साइड पर जाना है और फिर ‘X’ आइकन पर क्लिक करना है. इतना ही नहीं, अगर आप एक बार में सभी सर्च चिप को रिमूव करना चाहते हैं तो इसके लिए चिप्स के आखिर में ‘X’ बटन पर क्लिक करना है.
News Reels
यह भी पढ़ें – चैट जीपीटी से इस व्यक्ति ने कमाएं 28 लाख रुपये, कैसे? ये काम आप भी कर सकते हैं