saif ali khan attack kareena kapoor statement on attack night kareena says saif make her secure during attack

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर 16 जनवरी को एक हमलावर घुसा और उसने न सिर्फ उनकी स्टाफ नर्स को घायल किया बल्कि बीच में आए सैफ अली खान पर भी एक के बाद एक 6 बार चाकू से वार किया.
सैफ पर हुए 4 वार बेहद गंभीर थे. उनकी पीठ पर चाकू का एक टुकड़ा भी टूटकर घुस गया. इसके बाद, जब तक सभी लोग वारदात वाले कमरे से बाहर जाकर बाकी स्टाफ को बुलाते तब तक हमलावर वहां से फरार हो गया. इसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ.
पुलिस इस मामले में करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पुलिस ने करीना कपूर का भी बयान दर्ज किया है. उन्होंने पूरा वाकया कुछ इस तरह बताया है.
करीना कपूर ने क्या कहा?
करीना कपूर ने कहा है कि वो 1.45 पर घर पर लेट आईं. बच्चे सोए हुए थे. बच्चे 11वीं मंजिल पर थे. करीना का फ्लैट डुप्लेक्स है. 12वीं मंजिल पर सैफ रहते हैं. पार्टी से आने के बाद करीना सोने के लिए 12वीं मंजिल पर गईं. करीब 15-20 मिनट बाद ही नीचे के फ्लोर से शोर सुनाई दिया. करीना-सैफ भागकर नीचे आए. उन्होंने देखा कि हमलावर जेह के कमरे में हैं और नौकरानी पर भी हमला कर रहा है.
करीना को पीछे रखकर हमलावर से भिड़े थे सैफ
ये देखकर सैफ ने करीना को अपने पीछे रखा और खुद आगे जाकर हमलावर से भिड़े. इस दौरान सैफ घायल हुए. तुरंत ही उन्होंने करीना, बच्चों और नाकरानियों को 12वीं फ्लोर पर भेज दिया. करीना ये नहीं पा रही हैं कि वो घर में कैसे घुसा. नौकरानी ये कह रही है कि करीना के घर आने के बाद दरवाजा बंद किया था. ये हो सकता है कि दरवाजा ठीक से लॉक नहीं किया गया हो.
हमलावर ने पैसे मांगे लेकिन ज्वैलरी को हाथ भी नहीं लगाया
करीना ने ये भी बताया कि हमलावर ने एक करोड़ मांगे थे. घर में ज्वैलरी भी थी, लेकिन हमलावर ने उसे हाथ नहीं लगाया. अटैक को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. पुलिस ने बताया है कि हमलावर का मोटिव सैफ पर हमला करना नहीं था. वो घर में चोरी करने ही आया था. पुलिस इसी दिशा में काम कर रही है.
अटैकर घर में कैसे घुसा?
इस फ्लोर पर पहला कमरा नौकरानी है. पुलिस को शक है कि वो नौकरानी के कमरे से आया हो. फायर एग्जिट का डक खुला रहता है, वहां से भी आने का शक है. लेकिन इतना आसान नहीं है हाई प्रोफाइल वाले घर में घुसना. पुलिस अब तक ये थ्योरी नहीं सुलझा पाई है कि वो घर में कैसे घुसा.
और पढ़ें: सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग! चाकू पर मिले आरोपी के फिंगर प्रिंट