मनोरंजन

Govinda and Salman Khan Doing Partner 2 Sunita Ahuja replied this question know what she said | क्या सलमान खान संग ‘पार्टनर 2’ कर रहे हैं गोविंदा? सुनीता आहूजा बोलीं

Sunita Ahuja On Govinda-Salman Khan Partner 2:  सलमान खान और गोविंदा अच्छे दोस्त रहे हैं. इस जोड़ी ने साल 2007 की फिल्म पार्टनर में एक साथ काम किया था. डेविड धवन निर्देशित ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी. तब से यह एक क्लट लेवल पर पहुंच गई है. वहीं फैंस पार्टनर के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. क्या सलमान और गोविंदा पार्टनर 2 में एक साथ फिर से स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे? इस सवाल का जवाब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने दिया है.

क्या पार्टनर 2 में फिर साथ नजर आएंगें गोविंदा और सलमान खान?
दरअसल पिंकविला हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने सलमान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर के सीक्वल पर बात की. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा, ‘पार्टनर 2 का बहुत कुछ मैंने भी सुना था, पर मुझे भी नहीं पता क्या हुआ. करेंगे तो अच्छा ही है, पब्लिक ने पसंद तो किया ही था दोनों को. “

वरुण धवन की गोविंदा से तुलना होने पर क्या बोलीं सुनीता आहूजा?
इसी इंटरव्यू के दौरान गोविंदा और डेविड धवन के बेटे, वरुण धवन के बीच तुलना होने पर भी सुनीता आहूजा ने बात की. सुनीता ने कहा, “जो आदमी बचपन से देख देख के… उसके पापा (डेविड धवन) की 17-18 पिक्चर की हैं गोविंदा ने, तो नेचुरली थोड़ा तो आ जाएगा ना. बचपन से चुलबुला बच्चा था वो.” उन्होंने इस फैक्ट को भी हाईलाइट किया कि वरुण कई हिट फिल्मों में अपने पिता डेविड धवन के साथ गोविंदा की एक्टिंग को देखकर बड़े हुए हैं. उन्होंने कहा “नेचुरली, थोड़ी समानता हो सकती है.”

हालांकि, सुनीता ने ये भी कहा, “बोलते हैं, कंपेयर करते हैं लेकिन क्यों बोलते हैं मुझे ये समझ में नहीं आता है. उनको भी तो ख़राब लगता होगा ना कि मेरी सलमान से तुलना करते हैं, ची-ची भैया से करते हैं.” उन्होंने कहा कि इस तरह की तुलना से वरुण अनकंफर्टेबल महसूस कर सकते हैं, क्योंकि ये उनके लिए मुश्किल भी हो सकता हैं, खासकर जब उनकी सलमान खान और उनके पति गोविंदा से तुलना की जाती है.

गोविंदा और सलमान खान वर्क फ्रंट
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही सिकंदर में नजर आने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में वरुण धवन की बेबी जॉन में भी एक कैमियो किया था. जहां तक ​​गोविंदा की बात है, तो अभिनेता काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं.

ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 30: ‘पुष्पा 2′ की कमाई 30वें दिन घटी, फिर भी करोड़ों में किया कलेक्शन, इस रिकॉर्ड को बनाने से बस इतनी है दूर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button