मनोरंजन

Govinda once revealed he rejected project worth Rs 100 crore saysI was slapping myself in front of a mirror

ये एक्टर 90 के दशक के सुपरस्टार थे. इन्होंने अपने लंबे करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया है. एक दौर था जब इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता है. बॉलीवुड का बड़े से बड़ा एक्टर इनके स्टारडम से डरता था. हालांकि, अब वो पिछले लंबे समय से वे बड़े पर्दे से गायब चल रहे हैं. अगर आपको नहीं पता चला कि हम किसकी बात कर रहे हैं, तो बता दें कि हम कॉमेडी के किंग गोविंदा की बात कर रहे हैं.

100 करोड़ की फिल्म ठुकराई
वहीं पिछले साल 2023 में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि उन्होंने करोड़ों रुपये के कई प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा ने कहा था ‘मैं आसानी से किसी फिल्म के लिए हामी नहीं भरता हूं. इसका ये मतलब नहीं कि अब इंडस्ट्री में मुझे काम नहीं मिल रहा है. मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरे पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं. मुझ पर भगवान की कृपा है. मैंने पिछले साल 100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को छोड़ दिया.’


गोविंदा आगे कहते हैं कि ‘हांलाकि, मैंने शीशे के सामने अपने आप को थप्पड़ भी मारा कि मैं ये क्या कर रहा हूं. मैं कोई प्रोजेक्ट साइन क्यों नहीं कर रहा हूं. मुझे मेकर्स अच्छे खासे पैसे भी दे रहे थे लेकिन मैं कोई रैंडम रोल नहीं करना चाहता हूं. मैं कुछ अलग और नया करना चाहता हूं. जो मैंने अपनी पुरानी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए हैं, उस लेवल का रोल मुझे चाहिए.’

फिर खुद को शीशे के सामने मारे थप्पड़
बता दें कि ‘गदर’ के लिए गोविंदा मेकर्स की पहली पसंद थे. इस बात का खुलासा अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘अनिल वैसे सकीना और तारा सिंह के रोल के लिए ममता कुलकर्णी और गोविंदा को कास्ट करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हसीना को अपनी फिटनेस इंस्पिरेशन मानती हैं Gautami Kapoor, वीडियो शेयर कर बताया नाम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button