gracy singh lagaan actress then and now look Fans could not recognize watch video

Gracy Singh Then And Now LooK: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लगान’ बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. लगान को आज भी दर्शक बड़े चाव के साथ देखन पसन्द करते हैं. क्रिकेट से जुड़ी इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था.
‘लगान’ की रिलीज को 23 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. लगान 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. 23 सालों में फिल्म की कास्ट में काफी बदलव आ गया है. आमिर खान के साथ फिल्म में ब्रिटिश एक्ट्रेस रशेल शैली भी नजर आई थीं. तो वहीं उनका साथ एक इंडियन एक्ट्रेस ने भी दिया था जो अब काफी बदल चुकी हैं. उनका नाम है ग्रेसी सिंह
लगान की मासूम गौरी
आमिर खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में इंडियन एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने भी काम किया था. 43 साल की ग्रेसी सिंह के किरदार का नाम गौरी था. लगान की वो मासूम गौरी अब काफी बदल चुकी है. 23 साल बाद इस एक्ट्रेस को देखकर फैंस के लिए उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया. हालांकि 43 साल की उम्र में भी ग्रेसी काफी खूबसूरत और जवान लग रही हैं.
बता दें कि लगान के अलावा ग्रेसी मुन्नाभाई एमबीबीएस, गंगाजल और मुस्कान जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रह है जिसमें उनका अब का लुक और पहले का लुक दिखाया जा रहा है. साल 2004 में आई उनकी फिल्म मुस्कान की एक क्लिप आप देख सकते हैं.
नेटिजंस ने ऐसे किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो देखने के बाद नेटिजंस ने भी खूब रिएक्शंस दिए है. किसी ने उन्हें बेहद खूबसूत तो किसी ने उन्हें संस्कारी महिला बताया. कई यूजर्स एक्ट्रेस की फिल्म ‘मुस्कान’ के साथ ही इसके गाने के बारे में भी कमेंट करते हुए दिखें.
यकीनन ग्रेसी को पहली बार में देखने पर नेटिजंस पहचान नहीं पाए होंगे. लेकिन कैप्शन और वीडियो देखकर लोगों ने झट से एक्ट्रेस को पहचान लिया. एक यूजर ने लिखा कि, ‘मुझे यह हीरोइन बहुत पसंद है.’ एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘सादगी में खूबसूरती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा मेरी पसंदीदा फिल्म (मुस्कान).
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं ग्रेसी सिंह
ग्रेसी सिंह लंबे समय से एक्टिंग से दूर है. हालांकि वे अपने चाहने वालों से कनेक्ट रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाई जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ लाख फॉलोअर्स है. आए दिन वे इंस्टग्राम से अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं.