खेल

Great Footballer Pele Died Lionel Messi Cristiano Ronaldo And Neymar Tributes For The Icon

RIP Pele: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 29 दिसंबर को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. वह काफी समय से पेट में कैंसर से जूझ रहे थे. 29 नवंबर को उन्हें इलाज के लिए अल्बर्ट आइंसटीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत की से खेल जगत शोक में डूब गया. वह ब्राजील को तीन फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले इकलौते फुटबॉलर थे. उन्होंने ब्राजील के लिए चार फीफा वर्ल्ड कप खेले. पेले की मृत्यु के बाद हर कोई उनके फुटबॉल में दिए योगदान को याद कर रहा रहा है. लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ब्राजील के दिवंगत फुटबॉलर पेले को श्रद्धांजलि अर्पित की है. 

29 नवंबर को कराया गया भर्ती

पेले को महीने भर पहले 29 नवंबर को सावो पाउलो के अल्बर्ट आइंसटीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज कीमोथेरेपी के माध्यम से किया गया. लेकिन पेले की सेहत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद कीमोथेरेपी बंद करके उन्हें दर्द कम करने की दवा दी जा रही थी. उनके गुर्दे और हृदय भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. पेले की मौत के बाद फुटबॉल जगत में खालीपन आ गया है. 

मेसी ने किया याद

live reels News Reels

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के विजेता अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फोटो शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, रेस्ट इन पीस पेले.

लाखों लोगों के लिए प्रेरणा

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पेले को श्रद्धांजलि देते हुए अपने शोक संदेश में लिखा, पूरे ब्राजील और एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो के परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं. उन्हें केवल अलविदा कहना पर्याप्त नहीं होगा. जिन्हें पूरा फुटबॉल जगत गले लगा रहा है. वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा आज, कल और हमेशा बने रहेंगे. 

पेले ने सबकुछ बदल दिया

ब्राजील के फुटबॉलर नेमार ने पेले को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, पेले से पहले 10 सिर्फ एक संख्या थी. मैंने इस वाक्य को अपने जीवन के किसी दूसरे बिंदु पर पढ़ा था. लेकिन यह वाक्य अधूरा है. मैं कहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था. पेले ने सबकुछ बदल दिया. उन्होंने फुटबॉल को  कला और मनोरंजन में बदला. उन्होंने अश्वेतों को आवाज दी. वह हमसे जुदा हो गए लेकिन उनका जादू बरकरार है. 

उनकी लेगेसी कायम रहेगी

फ्रांस के वर्ल्ड कप विनर किलियन एमबाप्पे ने पेले को याद करते हुए लिखा, फुटबॉल का किंग हमसे जुदा हो गया. लेकिन उनकी लेगेसी कभी नहीं भुलाई जा सकेगी. 

यह भी पढ़ें:

महान फुटबॉलर पेले का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अगले टी20 वर्ल्ड कप से बीसीसीआई ने काटा इन खिलाड़ियों का पत्ता, रोहित शर्मा भी लिस्ट में होंगे शामिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button