टेक्नोलॉजी

Greater Noida Man Loses 20 Lakh 54 Thousand Work From Home Hotel Rating know details

Work From Home Hotel Rating: ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स से ‘वर्क-फ्रॉम-होम होटल रेटिंग’ के नाम पर 20 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई. इस स्कैम के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि ऑनलाइन ठगी के मामलों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. आइए इस स्कैम के बारे में जानते हैं. 

शख्स से कैसे की गई ठगी?

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले शख्स को एक अनजान नंबर से कॉल आया जिसमें उसे ‘वर्क-फ्रॉम-होम होटल रेटिंग’ का ऑफर दिया गया. कॉलर ने खुद को एक नामी होटल बुकिंग पोर्टल का मैनेजर बताया और कहा कि उसे घर बैठे होटल रेटिंग का काम दिया जाएगा. इसके बदले में उसे मोटी रकम का भुगतान किया जाएगा. 

कॉलर ने शख्स को समझाया कि उसे अलग-अलग होटलों को रेट करना है और इसके बदले में उसे अच्छी-खासी कमाई होगी. इस लुभावने ऑफर के चक्कर में शख्स ने अपनी सहमति दे दी और कॉलर ने उसे एक लिंक भेजा, जिसमें एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. 

फेक ऐप और पैसे की मांग

जब शख्स ने उस ऐप को डाउनलोड किया और उसमें अपनी बैंक डिटेल्स भरीं, तो उसने देखा कि उसे शुरुआत में कुछ पैसे भेजे जा रहे हैं. इससे व्यक्ति को यकीन हो गया कि यह काम असली है लेकिन कुछ दिनों बाद कॉलर ने उसे अलग-अलग कारण बताकर बार-बार पैसे जमा करने के लिए कहा. शख्स बारी-बारी से पैसे देता रहा और बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ. 

कुछ दिनों बाद शख्स को पता चला कि उसके साथ बड़ा स्कैम हो चुका है. तब तक शख्स 20 लाख 54 हजार रुपये खो चुका था. उसे न तो कोई काम मिला और न ही कोई होटल रेटिंग का मौका मिला. शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें:-

लुक ऐसा कि दीवाना बना दे! Oppo ने लॉन्च किया शानदार फोन, यहां जानें डिटेल्स

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button