उत्तर प्रदेशभारत

Ground Report: अखिलेश का नाम या सरकार का काम, कानून व्यवस्था मंहगाई और बेरोजगारी, किस मुद्दे पर कन्नौज में होगा चुनाव? | Kanauj Lok Sabha Election Ground Report, Akhilesh Yadav Candidate, BJP, Yogi Modi Uttar Pradesh

Ground Report: अखिलेश का नाम या सरकार का काम, कानून व्यवस्था मंहगाई और बेरोजगारी, किस मुद्दे पर कन्नौज में होगा चुनाव?

Kanauj Lok Sabha Election Ground ReportImage Credit source: कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्ट

2024 लोकसभा चुनाव में यूपी के कन्नौज संसदीय सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं. यहां चौथे चरण में चुनाव है. लगातार सात जीत के बाद 2019 में कन्नौज गंवाने वाली समाजवादी पार्टी इस सीट को लेकर गंभीर है. कन्नौज को लेकर सपा की गंभीरता का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि खुद पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यहां से मैदान में हैं. इसके बाद यह सीट यूपी के हाई प्रोफाइल सीट में शामिल हो गया है. बीजेपी ने उन्हें टक्कर देने के लिए मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को ही मैदान में उतारा है.

टीवी9 की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर कनौज की जनता से चुनावी चर्चा की. यहां के लोगों ने मंहगाई, रोजगार, सरकार की योजनाओं का लाभ और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को चुनाव के लिए अहम बताया.

टीवी9 की टीम कनौज लोकसभा क्षेत्र के शरीफापुर गांव पहुंची. शरीफापुर गांव में नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव दोनों के समर्थक नजर आए. यहां कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें केंद्र में मोदी और यूपी में अखिलेश यादव की सरकार चाहिए . कुछ लोग यूपी में मोदी योगी की डबल इंजन सरकार के समर्थन में खड़े दिखे. इसके साथ ही कुछ लोग वैसे भी थे जिन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि केंद्र में राहुल गांधी और यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बने.

ये भी पढ़ें

‘केंद्र की योजना जमीन पर पहुच रही है’


शरीफापुर गांव के अखिलेश सिंह ने बताया कि ये सही बात है कि मंहगाई ज्यादा है. बेरोजगारी भी है लेकिन सरकार इसके लिए प्रयास करती नजर आ रही है. शरीफापुर गांव के अखिलेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना गांव तक पहुंच रही है. लोगों को पक्का मकान मिल रहा है. शौचालय भी मिल रहा है. अखिलेश सिंह ने कहां वो चाहते हैं केंद्र में मोदी सरकार और यूपी में अखिलेश की सरकार बने.

‘बिना पैसा लिए प्रधान नहीं करता है काम’

कनौज में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर भी लोग नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि प्रधान बिना पैसा लिए योजनाओं का लाभ नहीं देता है. बिना पैसा लिए वह कोई काम नहीं करता है. वहीं गांव की महिला कुंती देवी ने कहा कि मोदी सरकार से कॉलोनी (पीएम आवास योजना) और शौचालय मिला है. कनौज के लोग कानून व्यवस्था में सुधार होने की बात कह रहे हैं. लोगों ने कहा कि अब गुंडागर्दी खत्म हो गया हो गया है. गुंडों की गाड़ियां पलट रही है. गांव के लोगों ने कहा आज हमारी बहनें, बेटियां कहीं चली जाए कोई छेड़ नहीं सकता है. 10 साल से कानून व्यवस्था दुरुस्त है. कहीं बम नहीं फट रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button