Grp intelligence inspector son died after consumed poison swth | UP: जीआरपी इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर के बेटे ने किया सुसाइड, जहर खाने से पहले दोस्तों को कॉल कर दी ये जानकारी


जहर खाने से पहले दोस्तों को कॉल कर दी ये जानकारी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जीआरपी इंटेलीजेस इंस्पेक्टर के बेटे ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. युवक ने जहर खाने से पहले अपने दोस्तों को वॉट्सऐप पर मैसेज और फोन किया. उसने अपने एक दोस्त को बताया कि उसने जहर खा लिया है. इसके बाद दोस्त मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. मृतक का नाम दीपक तोमर है और उसके पिता यशपाल तोमर हैं, जो जीआरपी इंटेलिजेंस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं.
ये मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में हकीकतनगर मोहल्ले का है. यहां जीआरपी इंटेलिजेंस में इंस्पेक्टर यशपाल तोमर का बेटे दीपक तोमर ने अपने घर से बाहर दिल्ली रोड पर जाकर जहर खाया. सदर पुलिस को जब इसकी सूचना दी गई तो वो दिल्ली रोड चुनेहटी फाटक के पास पहुंची, लेकिन तब तक कुछ लोग उसे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
इंस्पेक्टर के बेटे ने जहर खाकर दी जान
यशपाल तोमर की ड्यूटी यूपी के मुरादाबाद जीआरपी में चल रही है. उनका 23 साल का बेटा दीपक तोमर शनिवार की शाम को कार लेकर घर से बाहर गया था. इसके बाद दीपक करीब 10 बजे घर वापस आया और उसने कार की चाबी अपनी मां को दे दी. कुछ देर घर रुकने के बाद दीपक पैदल ही अपने से घर से निकल गया. घर से जाने के बाद दीपक ने दिल्ली रोड स्थित चुनेहटी रेलवे फाटक के अपने कई दोस्तों को वाट्सएप पर मैसेज किए और फोन किए , लेकिन किसी से उसकी बात नही हो सकी.
दोस्त को खुदकुशी के बारे में बताया
कुछ समय बाद हकीकतनगर के ही एक दोस्त ने उसका फोन रिसीव किया तो उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है और वो दिल्ली रोड पर चुनहेटी रेलवे फाटक के पास है. जानकारी मिलते ही उसके दोस्त और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टरो ने दीपक को बचाने की कोशिश की लेकिन दीपक को बचाया नही जा सका.दीपक के पिता यशपाल को भी रात में ही सूचना दी गयी और वो सहारनपुर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ने बगीचे और गर्लफेंड ने घर में लगाई फांसी, एक साथ उठी अर्थी
पुलिस ने दीपक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है , फिलहाल दीपक के परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है. दीपक ने जहर क्यों खाया इस बात का भी अभी तक पता नहीं चल सका है.