GT vs LSG Live: बड़े भाई को मात देना चाहेंगे हार्दिक पांड्या, प्लेऑफ पर होगी नज़र

<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में दोपहर 3.30 बजे गुजरात की टक्कर लखनऊ के साथ होगी. इस मैच को दो भाईयों के बीच मुकाबले के तौर पर भी देखा जा सकता है. कभी मुंबई इंडियंस में एक साथ कैरियर शुरू करने वाले हार्दिक पांड्या अब गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि केएल राहुल की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपर जॉयंट्स की कमान अब क्रुणाल पांड्या के पास है. हालांकि आईपीएल में अभी तक लखनऊ की टीम एक बार भी गुजरात को मात देने में कामयाब नहीं हो पाई है.</p>
<p style="text-align: justify;">लखनऊ के बारे में बात करें तो टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत काफी बेहतरीन रही. लखनऊ फिलहाल 11 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. लखनऊ को केएल राहुल के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल की चोट गंभीर है और वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. राहुल के स्थान पर अब टीम ने करुण नायर को अपने साथ जोड़ा है. आज के मुकाबले में करुण नायर को खेलने का मौका मिल सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;">वहीं गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की पोजिशन पर है. गुजरात की टीम अभी तक 14 प्वाइंट्स हासिल करने में कामयाब रही है. अगर गुजरात आज लखनऊ को हराने में कामयाब हो जाती है तो फिर प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. इसके बाद गुजरात नंबर वन और नंबर टू की पोजिशन हासिल करने के लिए फाइट करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">गुजरात का बॉलिंग अटैक शानदार फॉर्म में है. मोहम्मद शमी ना सिर्फ शुरुआती ओवर्स में ही विकेट हासिल कर रहे हैं बल्कि वो रन भी खर्च नहीं कर रहे हैं. राशिद खान ने भी पिछले मैच में विरोधी टीम की कमर तोड़ दी और फिर से साबित किया कि क्यों इस फॉर्मेट में उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है.</p>