Gujarat Titans Captain Hardik Pandya Reaction MI Vs GT IPL 2023 Latest News

Hardik Pandya Reaction: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन बना सकी. मुंबई इंडियंस के लिए नेहाल वधेरा ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के जड़े, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. गुजरात टाइटंस के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
‘राशिद खान और नूर अहमद के लिए प्लान साफ था…’
वहीं, इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे हालात के मुताबिक फैसले लेने पसंद हैं. टी20 काफी मजेदार गेम है… महज कुछ छक्के मैच का रूख बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा और आशीष नेहरा का सोचने का तरीका समान है, हम दोनों तकरीबन एक फैसले पर सहमत रहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राशिद खान और नूर अहमद के लिए प्लान साफ था. हम जानते थे कि कैमरून ग्रीन और टिम डेविड को तेज गेंदबाज पसंद हैं, वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की जमकर तारीफ की.
ऐसा रहा मैच का हाल
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए. इस तरह मुंबई इंडियंस को सीजन की चौथी जीत दर्ज करने के लिए 208 रन बनाने थे. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा डेविड मिलर ने 46 रनों की पारी खेली. जबकि अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरनडॉफ, रिली मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
GT vs MI: मुंबई को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे जसप्रीत बुमराह, देखें इमोशनल फैंस ने क्या किया कमेंट
IPL 2023: आईपीएल के लिए चीयरलीडर्स का कैसे किया जाता है सिलेक्शन, जानें पूरा प्रोसेस और सैलरी