खेल

gujarat titans sale confirmed just 5 days before ipl 2025 start gt new owner 2025 torrent group

Gujarat Titans New Owner IPL 2025: IPL 2025 के शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस फ्रैंचाइजी को नया मालिक मिल गया है. अहमदाबाद स्थित टोरेंट ग्रुप ने GT फ्रैंचाइजी में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. इस टीम का मालिकाना हक पहले आईरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पास था, जिसे सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स मैनेज करता है. पहले गुजरात टीम की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी आईरेलिया कंपनीके पास थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी पैसे के लेन-देन को मंजूरी दे दी है.

टीम की खरीद पर टोरेंट ग्रुप ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करके कहा, “सभी शर्तें मान ली गई हैं और हमने टीम के अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है.” टोरेंट ग्रुप के पास अब टीम की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं 33 प्रतिशत शेयर अब भी आईरेली कंपनी के पास रहेगा. आपको याद दिला दें कि टोरेंट ग्रुप ने डील साइन किए जाने की जानकारी 12 फरवरी को दी थी और IPL 2025 शुरू होने से पहले ही पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है.

गुजरात टाइटंस की स्थापना साल 2022 में हुई थी और पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस टीम ने IPL 2022 का खिताब जीता था. वहीं उससे अगले साल यानी आईपीएल 2023 में भी यह टीम उपविजेता रही थी. अभी इस टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं और आशीष नेहरा टीम के हेड कोच हैं. गुजरात का होमग्राउंड अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम है. एक बार IPL चैंपियन रह चुकी गुजरात टाइटंस का पहला मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ होगा. उसके बाद टीम को 29 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलना है.

IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया

यह भी पढ़ें:

RCB के ‘नायक’ की इस अंदाज में हुई एंट्री, विराट ने नए कप्तान को लेकर जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button