Gurmeet Choudhary Aka TV Ram Birthday Special Know His Struggle Career Net Worth Everything


बिहार के भागलपुर में पैदा हुए गुरमीत चौधरी को एक्टिंग का चस्का ऋतिक रोशन के उम्दा डांस से लगा था. स्क्रीन पर ऋतिक की परफॉर्मेंस देखकर 10 साल की उम्र में ही गुरमीत ने तय कर लिया था कि एक्टिंग में ही करियर बनाना है.

इसके लिए गुरमीत ने ना सिर्फ मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली बल्कि वो एक प्रोफेशन मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट हैं. इसके अलावा वो एक वक्त में मिस्टर जबलपुर का टाइटल भी जीत चुके हैं.

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंचे गुरमीत चौधरी के पास कोई बैकअप प्लान नहीं था. यहां रहने के लिए खर्च उठाने की खातिर उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े.

जिस एक्टिंग इंस्टीट्यूट में वो सीखते थे उसी के चौकीदार ने उन्हें अपने यहां एक सस्ता रूम रहने के लिए दे दिया था.सिर पर छत का इंतजाम तो हो गया लेकिन खर्च अभी भी समस्या थी.

इसके लिए गुरमीत ने एक स्टोर में वॉचमैन की नौकरी कर ली. जिसके बाद उनका किराया और खर्च दोनों का इंतजाम हो जाता था. काफी ऑडिशन के बाद उन्हें भगवान राम के किरदार में चुन लिया गया.

इस किरदार ने उन्हें इतनी लोकप्रियता दी कि वो स्टार्स में शुमार हो गए. लेकिन खास बात ये कि जब ये शो टीवी से ऑफ एयर हुआ तो उसके बाद करीब तीन साल तक गुरमीत के पास कोई काम नहीं था.

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी से दो बार शादी कर चुके गुरमीत की दो बेटियां भी हैं. अब गुरमीत ना सिर्फ लग्जरी लाइफ जीते हैं बल्कि कई आलीशान गाड़ियों और घर के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरमीत चौधरी की नेटवर्थ तीस से चालीस करोड़ रुपये के बीच है.
Published at : 20 Feb 2025 09:51 PM (IST)
Tags :