विश्व
Gurpatwant Singh Pannu murder conspiracy case RAW member removed from post

Gurpatwant Singh Pannun Case: खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की कथित साजिश के मामले में एक RAW सदस्य को उसके पद से हटा दिया गया है. यह कार्रवाई अमेरिकी दावों की जांच के बाद की गई है. इसके अलावा कई अन्य लोगों के पदों में फेरबदल किया गया है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि जांच में पाया गया है कि कुछ ऐसे लोग इस साजिश में शामिल थे, जो सरकार द्वारा अधिकृत नहीं थे.