टेक्नोलॉजी

Guru Purnima 2024 WhatsApp Status How To Download Send Guru Purnima Status Stickers

Guru Purnima 2024: हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को गुरु पुर्णिमा के रूप में मनाया जाता है और आज यानी 21 जुलाई को ही वो तिथि है. गुरु पुर्णिमा के दिन लोग एक दूसरे को इस खास दिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. अगर आप भी अपनों को गुरु पुर्णिमा के इस अवसर पर शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो Guru Purnima WhatsApp Stickers एक शानदार तरीका हो सकता है. 

आप अपने WhatsApp के माध्यम से स्टिकर्स भेजकर परिवार, दोस्तों और परिचितों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दे सकते हैं. इसके लिए आपको गुरु पूर्णिमा वॉट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड करने होंगे. आइए हम आपको इन्हें डाउनलोड करने का पूरा तरीका बताते हैं. 

कैसे WhatsApp स्टिकर करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आपको WhatsApp पर चैट विंडो खोलनी है
  • अब आपको विंडों के पास बने स्माइली आइकन पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप स्माइली आइकन पर क्लिक करते हैं. आपको स्माइली नजर आती हैं
  • यहां आपको नीचे जीआईएफ और स्टिकर्स का ऑप्शन नजर आने वाला है.
  • अब आपको स्टिकर्स वाले आइकन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको गेट मोर स्टिकर नजर आएगा.
  • गेट मोर स्टिकर पर क्लिक करने के बाद आप ज्यादा स्टिकर डाउनलोड कर पाएंगे 

गुरु पूर्णिमा 2024 शुभकामना संदेश

  • गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु गुरु देवो महेश्वर:
    गुरु साक्षात परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:
  • गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूं पांय,
    बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय.
  • करता करे ना कर सके
    गुरु करे सब होय
    सात द्वीप नौ खंड में
    गुरु के बड़ा ना कोय.
  • सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
    झूठ क्या है और सच क्या है बात हमें समझाते हैं,
    जब सूझता नहीं कुछ भी हमें, तब राहों को सरल बनाते हैं.
  • गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
    लाख कीमती धन भला गुरु है मेरा अनमोल.
  • दिया ज्ञान का भंडार हमको
    किया भविष्य के लिए तैयार हमको
    हैं कृतज्ञ उन गुरुओं के हम
    जो किया ऋणी अपार हमको

गुरु पूर्णिमा 2024 की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें:-

घर पर ले सकेंगे थिएटर का मजा, इन बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV पर मिल रहा तगड़ा ऑफर 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button