Israel Hamas War Hamas Political Bureau Chief Ghazi Hamad Warn Israeli Govt That We Strike Again | Israel Hamas War: हमास ने इजरायल को दी खुली चुनौती

Hamas Political Bureau Ghazi Hamad Warn: हमास और इजरायल का युद्ध अपने दूसरे चरण में पहुंच चुका है. इस दौरान इजरायली सेना ने हवाई हमले भी तेज कर दिया है और जमीनी आक्रमण भी शुरू कर दिया है. इसी वजह से हमास के कई सीनियर सदस्य बौखला गए हैं. हाल ही में हमास के एक सदस्य गाजी हमद ने 7 अक्टूबर के इजरायल आतंकवादी हमलों को बार-बार दोहराने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक इजरायल पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता तब तक ऐसे हमले होते रहेंगे.
हमास समूह के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य गाजी हमद ने 23 अक्टूबर को लेबनानी टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में कहा कि इजरायल के खिलाफ 7 अक्टूबर को किया गया हमला पहला था. इस तरह के हमले आगे भी दूसरी, तीसरी, चौथी बार दोहराई जाएगी. उन्होंने हमास के हमले को अल-अक्सा फ्लड करार देते हुए कहा कि हमारे पास लड़ने की दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प और क्षमताएं हैं. हमास इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार है.
‘हमें शहीदों का बलिदान देने पर गर्व है’
हमास समूह के सदस्य गाजी हमद ने कहा कि हमें (फिलिस्तीन) को शहीदों का देश कहा जाता है और हमें शहीदों का बलिदान देने पर गर्व है. उन्होंने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें हमारी जमीन से हटना होगा. उनका हमारी जमीन पर कोई अधिकार नहीं है. इजरायल अरब और इस्लामी देशों के लिए सुरक्षा, सैन्य और राजनीतिक तबाही के समान है, इसलिए इसका खात्मा जरूरी है. हमें ये बात कहने में कोई शर्म नहीं है कि इजरायल को सबक सिखाना जरूरी है. ऐसा हम बार-बार करेंगे. उन्होंने इजरायल पर किए गए हमास के हमले को सही ठहराया. हम इजरायल के साथ जो भी कर रहे हैं, वो बिलकुल सही है. हमारे ऊपर इजरायल का कब्जा है. हम इससे पीड़ित है.
मिस्र जाने की इजाजत
इजरायल हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा पट्टी में हालत बेकार हो चुके है. हर दिन इजरायली हवाई हमले में सैकड़ों लोगों की जान जा रही हैं. कल ही जबालिया शरणार्थी शिविर में किए गए हवाई हमले में करीब 200 लोगों की मारे जाने की खबर है. हालांकि, इसी बीच मिस्र ने घायल फिलिस्तीनी लोगों को बेहतर ईलाज के लिए अपने देश आने की इजाजत दे दी है, जिसके वजह से करीब 21 लोगों का इलाज काहिरा के अलग-अलग हॉस्पिटल में हो रहा है. वहीं सैकड़ों की संख्या में विदेशी नागरिकों को भी रफा क्रॉसिंग के जरिए मिस्र जाने की इजाजत दी गई है.