hair care tips what is dry shampoo its beneficial or harmful for hair

Dry Shampoo : सिल्की, शाइनी और घने बाल हर किसी की चाहत होती है. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी हेयर प्रॉब्लम्स से जूझ रहा है. हर दिन बालों की केयर करना और शैंपू करना भी संभव नहीं है. ऐसे में ड्राई शैंपू (Dry Shampoo) एक आसान और अच्छा विकल्प बनकर सामने आया, जिसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि यह शैंपू आपके बालों के लिए फायदेमंद है या इसके कुछ नुकसान भी हैं. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं…
ड्राई शैंपू क्या होता है
ड्राई शैंपू एक ऐसा हेयर प्रोडक्ट है जो बालों की ऑयलनेस और गंदगी को बिना पानी के हटाने में मदद करता है. यह स्प्रे, पाउडर या फोम के रूप में उपलब्ध होता है. इसे सिर की स्कैल्प पर स्प्रे या अप्लाई करने से बाल तुरंत फ्रेश और वॉल्यूम वाले दिखने लगते हैं. इस शैंपू को हाइब्रिड शैंपू (Hybrid Shampoo) भी कहते हैं. यह बिना पानी के भी बालों की सफाई बिल्कुल नॉर्मल शैंपू जैसा ही करता है. ड्राइई शैंपू ज्यादातर कॉर्न स्टार्च या राइस स्टार्च से बनता है.
ड्राई शैंपू बालों के लिए कितना फायदेमंद
1. ड्राई शैंपू एक्स्ट्रा ऑयल और ग्रीस को सोखकर बालों को ताजा लुक देता है.
2. सुबह जल्दी या किसी जरूरी मीटिंग या ऑफिस से पहले इसे लगाकर मिनटों में बाल फ्रेश किए जा सकते हैं.
3. बाल धोने के बाद स्टाइल जल्दी खराब हो सकता है, लेकिन ड्राई शैंपू हेयरस्टाइल बरकरार रखता है.
4. बार-बार बाल धोने से नेचुरल ऑयल हट जाता है, जिससे बाल रूखे हो सकते हैं. ड्राई शैंपू इसका बेहतर विकल्प हो सकता है.
ड्राई शैंपू से बालों को नुकसान:
1. ड्राई शैंपू स्कैल्प को अच्छे से साफ नहीं करता, जिससे डैंड्रफ और खुजली हो सकती है.
2. कुछ ड्राई शैंपू में एल्कोहल और केमिकल्स होते हैं, जो स्कैल्प को ड्राई और बालों को कमजोर कर सकते हैं.
3. रेगुलर तौर से इसका इस्तेमाल बालों को जड़ से कमजोर कर सकता है, जिससे हेयरफॉल (Hair Fall) की समस्या हो सकती है.
4. कुछ ड्राई शैंपू लगाने के बाद स्कैल्प पर सफेद पाउडर जैसा असर दिखता है, जिससे बाल बेजान लग सकते हैं.
ड्राई शैंपू का सही इस्तेमाल कैसे करें
इसे सिर्फ 2-3 दिन में एक बार ही इस्तेमाल करें.
ड्राई शैंपू को 20-25 cm की दूरी से स्प्रे करें और अच्छे से स्कैल्प में मसाज करें.
बालों को बाद में ब्रश या कंघी से सही तरीके से सेट करें.
केमिकल फ्री और नेचुरल ड्राई शैंपू चुनें, जिसमें हार्श केमिकल्स न हों.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें