मनोरंजन

Happy Birthday Antara Mali life story movies family what she doing nowadays instagram

11 मई 1979 को मुंबई में जन्मीं अंतरा माली बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं. साल 2001 से लेकर 2010 के बीच में अंतरा कई फिल्मों में नजर आईं. उनके काम को पसंद भी किया जाता है क्योंकि वो हमेशा चैलेंजिंग रोल प्ले करती थीं.

11 मई 1979 को मुंबई में जन्मीं अंतरा माली बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं. साल 2001 से लेकर 2010 के बीच में अंतरा कई फिल्मों में नजर आईं. उनके काम को पसंद भी किया जाता है क्योंकि वो हमेशा चैलेंजिंग रोल प्ले करती थीं.

अंतरा माली के पिता जगदीश माली फोटोग्राफर थे. अंतरा माली ने साल 1998 में आई फिल्म ढूंढते रह जाओगे से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी लेकिन वो फिल्म फ्लॉप रही.

अंतरा माली के पिता जगदीश माली फोटोग्राफर थे. अंतरा माली ने साल 1998 में आई फिल्म ढूंढते रह जाओगे से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी लेकिन वो फिल्म फ्लॉप रही.

इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त (1999) की. इस फिल्म में अंतरा का सपोर्टिंग रोल था लेकिन उन्हें पहचान मिली. उनके काम को सराहा गया. फिल्म में आफताब शिवदासिनी और उर्मिला मातोडकर लीड रोल में थे.

इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त (1999) की. इस फिल्म में अंतरा का सपोर्टिंग रोल था लेकिन उन्हें पहचान मिली. उनके काम को सराहा गया. फिल्म में आफताब शिवदासिनी और उर्मिला मातोडकर लीड रोल में थे.

इसके बाद अंतरा माली ने रामगोपाल वर्मा की 'रोड' (1999), 'कंपनी' (2002) और 'डरना मना है' (2003) जैसी फिल्मों में नजर आईं. अंतरा माली माधुरी दीक्षित की फैन थीं और उन्होंने माधुरी के नाम की पूरी फिल्म ही कर डाली.

इसके बाद अंतरा माली ने रामगोपाल वर्मा की ‘रोड’ (1999), ‘कंपनी’ (2002) और ‘डरना मना है’ (2003) जैसी फिल्मों में नजर आईं. अंतरा माली माधुरी दीक्षित की फैन थीं और उन्होंने माधुरी के नाम की पूरी फिल्म ही कर डाली.

साल 2003 में आई फिल्म मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं में अंतरा ने माधुरी की फैन का रोल प्ले किया था जो बिल्कुल उनके जैसा बनना चाहती है. फिल्म एवरेज रही लेकिन अंतरा के काम को सराहा गया.

साल 2003 में आई फिल्म मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं में अंतरा ने माधुरी की फैन का रोल प्ले किया था जो बिल्कुल उनके जैसा बनना चाहती है. फिल्म एवरेज रही लेकिन अंतरा के काम को सराहा गया.

साल 2004 में अंतरा माली और अभिषेक बच्चन की फिल्म नाच आई जो फ्लॉप रही. इसके बाद अंतरा की फिल्म मिस्टर या मिसेज (2005) आई और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.

साल 2004 में अंतरा माली और अभिषेक बच्चन की फिल्म नाच आई जो फ्लॉप रही. इसके बाद अंतरा की फिल्म मिस्टर या मिसेज (2005) आई और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.

अंतरा माली ने बॉलीवुड को फ्लॉप करियर के कारण छोड़ दिया. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख लिया और कई तेलुगू-तमिल फिल्में कीं. साल 2010 में अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी फिल्म एंड वन्स अगेन से उन्होंने फिर वापसी की लेकिन इसके बाद वो फिल्म लाइन से दूर हो गईं.

अंतरा माली ने बॉलीवुड को फ्लॉप करियर के कारण छोड़ दिया. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख लिया और कई तेलुगू-तमिल फिल्में कीं. साल 2010 में अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी फिल्म एंड वन्स अगेन से उन्होंने फिर वापसी की लेकिन इसके बाद वो फिल्म लाइन से दूर हो गईं.

साल 2009 में अंतरा ने Che Kurrien से शादी कर ली थी. जो जीक्यू मैगजीन इंडिया के एडिटर हैं. अंतरा को इनसे एक बेटी है जो लगभग 12 साल की हो गई है.

साल 2009 में अंतरा ने Che Kurrien से शादी कर ली थी. जो जीक्यू मैगजीन इंडिया के एडिटर हैं. अंतरा को इनसे एक बेटी है जो लगभग 12 साल की हो गई है.

Published at : 10 May 2024 09:52 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button