लाइफस्टाइल

Happy Shani Jayanti 2023 Wishes Images Quotes Messages Shani Dev Photos Facebook WhatsApp Status Stricker In Hindi

Happy Shani Jayanti 2023 Wishes: कर्म फलदाता शनि देव का जन्मोत्सव ज्येष्ठ अमावस्या पर मनाया जाता है. इसे शनि जयंती कहते हैं. इस साल शनि जयंती 19 मई 2023 को है. ज्योतिष में शनि को न्यायाधिकारी माना गया है. ये अच्छे-बुरे कर्म के आधार पर व्यक्ति को फल प्रदान करते हैं. मान्यता है कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से कोई नहीं बच सकता है लेकिन शनि जयंती पर शनि देव की विशेष पूजा, दान पुण्य करने से शनि की महादशा के दुष्प्रभाव कम किए जा सकते हैं. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को शनि जयंती के बधाई संदेश भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं.

आज है शनि जंयती का पर्व, करु मैं शनि पूजा तुम्हारी
नहीं डूबती उनकी नैय्या, जो होते हैं शरण तिहारी

अच्छे कर्म करने का अगर करो वादा
तो शनि देव किसी काम में नहीं डालेंगे बाधा

dharma reels

जग में दोनों है महान, एक शनि दूजे हनुमान,
कृपा करो कृपानिधान, सभी का करो कल्याण

देव शनि की महिमा देखो
करते न्याय बराबर देखो
जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते
उनकी शरण में जाकर देखो

ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम् 

हे शनि देव तेरी जय जयकार
नीलवर्ण की छवि तुम्हारी, 
ग्रह मंडल के तुम बलिहारी
तेरे चरण में शरणागत है देवलोक और संसार

जय-जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महराज
करहुं कृपा हे रवि तनय, राखहु जन की लाज

तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल,
सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल

हे श्यामवर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले
कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले
स्वीकारो नमन हमारे, शनिदेव हम हैं तुम्हारे

Jyeshta Amavasya 2023: अमावस्या की रात काली, भूल से न करें ये 5 काम, भुगतने पड़ेंगे अशुभ परिणाम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button