खेल

harbhajan singh no friendship with ms dhoni claims proven false after recent party video goes viral

Harbhajan Singh and MS Dhoni Party Video: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कुछ सप्ताह पहले ही दावा किया था कि उन्हें एमएस धोनी से बात किए 10 साल हो गए हैं. उन दावों के कुछ ही समय बाद अब धोनी और हरभजन को एक ही पार्टी में इंजॉय करते देखा गया है. यह पिछले साल दिसंबर की बात है जब हरभजन ने कहा था कि उनकी धोनी से आखिरी बार बातचीत तब हुई थी वो दोनों IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे. अब दोनों का एक पार्टी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में धोनी और हरभजन साथ दिख रहे हैं और दोनों को एक कुर्सी को खींचते भी देखा गया. हरभजन अक्सर ऐसा दावा करते रहे हैं कि उनके धोनी के साथ संबंध ज्यादा मैत्रीपूर्ण नहीं रहे हैं, मगर सामने आया यह वीडियो हरभजन के दावों को पूरी तरह झूठा साबित कर रहा है.

धोनी के साथ बहुत खेले हैं हरभजन सिंह

हरभजन सिंह अपने करियर में काफी मैच एमएस धोनी के साथ खेले हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलकर एकसाथ 212 मैच खेले थे. वहीं हरभजन ने धोनी की कप्तानी में 133 मैच खेले. हरभजन उन टीमों का भी हिस्सा रहे थे जब भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इस सबके अलावा IPL में भी दोनों एक टीम के लिए खेल चुके हैं. हरभजन और धोनी IPL के 2018 और 2019 सीजन में एकसाथ CSK के लिए खेले थे. हरभजन सिंह ने IPL 2019 में कुल 16 विकेट लेकर चेन्नई को फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था.

एक तरफ हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. दूसरी ओर धोनी अब भी खेल रहे हैं, उन्हें CSK ने IPL 2025 के लिए अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

यह भी पढ़ें:

Watch: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होते दिखे विराट कोहली, डैशिंग लुक में आए नजर; वीडियो वायरल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button