खेल

Hardik Pandya And Natasa Stankovic Have Reached To Udaipur With Their Family For Wedding Know Details

Hardik Pandya Natasa Stankovic Wedding: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर शादी के लिए तैयार हैं. इस बार भी वो अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से ही शादी करने जा रहे हैं, लेकिन इस बार तरीका कुछ अलग है. हार्दिक और नताशा की इस बार की शादी उदयपुर में होगी. दोनों की शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे. अपनी शादी से पहले हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक अपनी फैमिली के साथ उदयपुर पहुंच गई हैं. 

शादी से पहले होंगे ये फंक्शन

हार्दिक की शादी से पहले मेहंदी और संगीत का फंक्शन भी होगा. इसके बाद ये कपल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर एक बार फिर शादी करेगा. शादी के लिए दोनों के परिवार वाले उदयपुर पहुंच गए हैं. शादी के लिए एक आलीशान होटेल बुक करवाया गया है. हालांकि, हार्दिक या नताशा की ओर से इस शादी को लेकर किसी भी तरह कोई खुलासा नहीं किया गया है. शादी में कुछ उत्सव हिंदू परंपरा में आयोजित किए जाएंगे. 

दोबारा क्यों कर रहे हैं शादी?

हार्दिक और नताशा ने 31 मई, 2020 में शादी की थी, तब दोनों ने कोर्ट मैरिज के ज़रिए एक दूसरे को अपनाया था. अब ये कपल अपनी शादी को लेविश और ग्रैंड अंदाज़ करने के बारे में सोच रहा है. इससे पहले दोनों की शादी जल्दबाज़ी में हुई थी. दोनों ने अपनी इस शादी के लिए उदयपुर में एक खूबसूरत महल का चुनाव किया है. शादी में मेहमानों के सामने राजस्थान और गुजराती खाने पेश किए जाएंगे. 

टीम इंडिया इन दिनों खेल रही है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

गौरतलब है कि टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. टीम ने ट्रॉफी का पहला मैच जीत लिया. हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में बहुत ही शामिल किया जाता है. उन्होंने अब तक सिर्फ 11 टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में दोबारा शादी करने के लिए हार्दिक के लिए अच्छा वक़्त है.  

 

ये भी पढ़ें…

Women’s T20 World Cup 2023: आज आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश, जाने इस मैच की प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button