खेल

India Vs Australia Cheteshwar Pujara To Play 100th Test Journey Stats And Records

Cheteshwar Pujara 100th Test IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के करियर में एक नई उपलब्धि जोड़ देगी. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरते ही चेतेश्वर पुजारा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. जब पुजारा से इस खास क्लब में शामिल होने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए काफी मायने रखता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह सफर बेहद शानदार रहा है.

TOI के साथ बातचीत में पुजारा ने कहा, ‘यह एक शानदार और उल्लेखनीय यात्रा रही. जब मैं बच्चा था तो अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सोचता रहता था और जब मैंने 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया तो यह सपने के सच होने जैसा था. इसमें कोई शक नहीं कि मेरे करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. बदकिस्मती से करियर के शुरुआत में ही इंजरी (ACL) के कारण मुझे कई साल गंवाने पड़े.’

पुजारा कहते हैं, ‘इंजरी के बाद अब जब मैं भारतीय टीम के साथ बिताए अपने इतने सारे सालों को देखता हूं तो मैं पाता हूं कि कितनी सारी उपलब्धियां हासिल की हैं, कितने सारे खिलाड़ियों के साथ मैं खेला हूं, कितने सारे कोच के साथ मैंने काम किया है. मैं इससे ज्यादा और क्या मांग सकता हूं. एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा खेल दिन प्रतिदिन सुधरता गया. मैं अभी भी क्रिकेट खेलने को एंजॉय करता हूं और यही सबसे खास बात है.’

टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन जड़ चुके हैं पुजारा
चेतेश्वर पुजारा अब तक 98 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इन मैचों की 168 पारियों में 7014 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 44.39 का रहा है. पुजारा अब तक 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़ चुके हैं. भारत की वर्तमान स्क्वाड में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में उनसे आगे केवल विराट कोहली (104) का नाम आता है.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: 26 साल पहले हुई थी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, टीम इंडिया का रहा है दबदबा, जानिए किसे कितनी बार मिली जीत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button