मनोरंजन

hardik pandya ex wife natasa stankovic a letter pendant sparks rumors dating Aleksandar Alex Ilic or dedicated to son agatsya

Natasa Stankovic A Letter Pendant: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो तेरे करके को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई के बांद्रा में अपने बॉडीगार्ड के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान उनके गले के पेंडेंट ने सभी का ध्यान खींच लिया.

नताशा स्टेनकोविक इस दौरान ब्लू जीन्स के साथ प्रिंटेड शर्ट पहने नजर आईं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था. इस दौरान उनके गले में दो पेंडेंट दिखाई दिए. इनमें से एक में जीसस सिम्बल वाला लॉकेट था. लेकिन दूसरे पेंडेंट का लॉकेट ‘A’ लेटर था. ऐसे में ये सुर्खियों में आ गया.


किसे डेडीकेटेड है ‘A’ लेटर पेंडेंट?
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद से ही नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स लिलिक के साथ जुड़ रहा है. कुछ दिनों पहले उन्हें एलेक्जेंडर के साथ पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते भी देखा गया था. इस बीच नताशा के गले में ‘A’ लेटर वाला पेंडेंट चर्चा में आ गया है. एक्ट्रेस के बेटे का नाम अगत्स्य है. ऐसे में एबीपी न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि नताशा के पेंडेंट में ‘A’ लेटर एलेक्जेंडर एलेक्स लिलिक के लिए है या उनके बेटे अगत्स्य को डेडीकेटेड है.


एल्विश यादव के साथ नजर आईं थीं नताशा
नताशा स्टेनकोविक को हाल ही में यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव के साथ भी देखा गया था. दोनों ने इंस्टाग्राम पर साथ में एक रील भी पोस्ट की थी. इसके साथ कैप्शन में लिखा था- ‘वाइब इन ऑन अ व्होल न्यू लेवल.’ वहीं एल्विश ने कमेंट किया था- ‘हाय गाइज, कैसा लगा सरप्राइज?.’ इस वीडियो को देखकरर कुछ फैंस उनके डेट करने का अंदाजा लगाने लगे तो कुछ ने कहा कि ये किसी गाने में साथ नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने बेटे तैमूर के नाम को लेकर हुए हंगामे पर सालों बाद किया रिएक्ट, कहा- ‘मैं जिस चीज से गुजरी हूं’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button