खेल

Hardik Pandya Fan distributed food among necessitous kids viral video latest sports news

Hardik Pandya Fan Viral Video: आज भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. हार्दिक पांड्या अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. पिछले दिनों भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा. खासकर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में हार्दिक पांड्या ने यादगार आखिरी ओवर डाला. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर को आउट कर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की.

सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के फैंस ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या के बर्थडे पर फैन जरूरतमंद गरीब बच्चों को खाना बांट रहे हैं. यह वीडियो आपका दिल जीत लेगा. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का यह फैन खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ऐस रहा है हार्दिक पांड्या का करियर

हार्दिक पांड्या के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 86 वनडे मुकाबलें खेले है जिसमें उनके नाम 110 की स्ट्राइक रेट से 1769 रन है. वहीं, उन्होंने 84 विकेट भी अपने नाम किए है. इसके अलावा टी20 में उन्होंने 104 मुकाबलों में 1594 रन बनाए है. साथ ही उनके नाम इस फॉर्मेट में भी 87 विकेट है. आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 2525 रन बनाए है जबकि उन्होंने 64 विकेट भी चटकाए है.

बताते चलें कि आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी की. हालांकि, मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही.

ये भी पढ़ें-

Watch: ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने किया रैंप वॉक, खूबसूरती और अपने अंदाज से जीता लोगों का दिल

PCB: अंपायर को ही बना डाला चयनकर्ता… मुल्तान टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद सिलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button