खेल

Hardik Pandya May Becomes Most Successfull Indian T20I Captain Can Break Dhoni Rohit And Kohli Captaincy Records

Hardik Pandya Captaincy Skill: IPL 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बतौर कप्तान बेहद सफल साबित हो रहे हैं. अब तक वह 6 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और एक बार भी उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है.

जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई. यहां उन्होंने दोनों मैचों में युवा भारतीय टीम को जीत दिलाई. इसके बाद एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की लीडरशिप में टीम इंडिया ने फ्लॉप प्रदर्शन किया लेकिन वर्ल्ड कप के ठीक बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में टी20 सीरीज हराई.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक मैच बारिश से धुल गया, एक मैच टाई रहा और एक मैच भारत ने जीता. इसके बाद बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज गंवा बैठी लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक की कप्तानी में भारत ने मैच जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.

29 वर्षीय हार्दिक पांड्या का अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को न हारने देने का सिलसिला उन्हें भविष्य का कप्तान बनाने की ओर इशारा तो कर ही रहा है, साथ ही यह भी माना जा रहा है कि हार्दिक अब तक के सबसे दमदार भारतीय टी20 कैप्टन भी साबित हो सकते हैं. वह इस मामले में एमएस धोनी, रोहित और विराट कोहली को भी पछाड़ सकते हैं.

धोनी, रोहित और विराट का T20I में कप्तानी रिकॉर्ड
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उन्होंने 72 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिनमें 41 जीत हासिल हुई. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 51 मैचों में टीम इंडिया को 39 जीत दर्ज कराई. यहां तीसरा स्थान विराट कोहली का है. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 50 मैच खेले हैं, इनमें 30 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है.

क्यों आगे निकल सकते हैं पांड्या
पांड्या अभी महज 29 साल के हैं. अगर रोहित शर्मा के बाद वह टी20 में टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान बना दिए जाते हैं तो उनके पास लंबे समय तक कप्तानी करने का मौका होगा. पांड्या टेस्ट नहीं खेलते हैं, ऐसे में उनके पास ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच खेलने का मौका होगा. भविष्य में टी20 मुकाबलों की संख्या भी बढ़नी ही है. ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या 3 से 4 साल कप्तान रह जाते हैं और इसी अंदाज में कप्तानी करते रहते हैं तो वह निश्चित तौर पर धोनी, रोहित और कोहली को टी20 कप्तानी में पछाड़ सकते हैं.

गुजरात टाइटंस को बना चुके हैं चैंपियन
हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को IPL चैंपियन बना चुके हैं. IPL 2022 में गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. गुजरात ने महज 4 मैच गंवाए थे. प्लेऑफ और फाइनल में भी गुजरात की टीम ने हार्दिक की लीडरशिप में लाजवाब खेल दिखाया था. हार्दिक कप्तानी के दौरान गेंदबाजों को अच्छे ढंग से रोटेट करते हैं. उनकी फील्ड प्लेसिंग भी लाजवाब होती है. फिर वह बतौर कप्तान बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें…

PAK vs NZ: कराची टेस्ट में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं केन विलियमसन, दूसरी पारी में बनाने होंगे महज 80 रन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button