मनोरंजन

Hardik pandya Natasa Stankovic divorce cricketer revealed wont lose 50 percent of his property know the reason

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या को लेकर इन दिनों चर्चे बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर खबर है कि हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक का तलाक होने वाला है. उनके बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. हार्दिक और नताशा शादी तोड़ रहे हैं इसपर तो कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन हार्दिक पांड्या की कही एक बात वायरल हो रही है.

एक वीडियो सामने आया है जिसमें हार्दिक पांड्या अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बता रहे हैं. हार्दिक ये बता रहे हैं कि उनकी 50% प्रॉपर्टी उनके नाम नहीं है. उनके पापा, भाई और उनकी प्रॉपर्टीज में 50- 50% जिसके नाम है वो उनकी मां हैं.

हार्दिक पांड्या के पास है  50% प्रॉपर्टी

हार्दिक पांड्या ने गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट शो विद चैंपियन्स में बताया था कि उनकी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा उनकी मां रूल करती हैं. उनके परिवार का उनकी प्रॉपर्टी पर हिस्सा है खासकर उनकी मां का क्योंकि वो 50% की हिस्सेदार हैं. वीडियो में हार्दिक कहते नजर आ रहे हैं, ‘तुम्हारे अकाउंट में मैं पार्टनर रहूंगी.

तो मेरी मां का 50% शेयर पापा और भाई के भी अकाउंट में है. घर से लेकर कार तक सबकुछ उनके नाम है. मेरा भरोसा नहीं, मैंने कुछ भी मेरे नाम पर नहीं लिया, मैं भविष्य में किसी को भी अपने हिस्से का 50 प्रतिशत किसी को नहीं देना चाहता हूं.’ इस बात से हार्दिक ने तब ही साफ कर दिया था कि जो भी उनकी वाइफ होंगी और वो उनसे अलग हुए तो उनके पास उन्हें देने के लिए कुछ भी नहीं होगा. 

बता दें, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन ऐसा होगा या नहीं इसपर कपल ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. साल 2020 में दोनों ने शादी की और उन्हें एक बेटा भी है.

यह भी पढ़ें: इन 8 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड, लिस्ट में शाहरुख खान से आमिर खान तक की फिल्म शामिल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button