Hardik Pandya Natasa Stankovic Wedding On Valentine Day 2023 In Udaipur ANN

Hardik Pandya Natasa Stankovic Wedding: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) पर यानी 14 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के धुरंधर ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक की शादी हो रही है. शादी समारोह में शिरकत करने क्रिकेट और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां मंगलवार को उदयपुर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि वेडिंग में इंडिया के बेस्ट डीजे गणेश की धुनों पर मेहमान थिरके. मेहमानों के आने का सिलसिला दोपहर से शुरू हो गया था.
एक बार फिर शादी के बंधन में बंधे हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक
शादी समारोह का गवाह बनने सबसे पहले दिनेश कार्तिक और अजय जडेजा उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. इसके बाद लगातार क्रिकेटर, उद्योगपति और अभिनेताओं के आने का सिलसिला जारी रहा. बता दें कि हार्दिक-नताशा की शादी तीन साल पहले साल 2020 में हो चुकी है. कोरोना वायरस महामारी के चलते उनकी शाही शादी पर ब्रेक लग गया था. इसलिए हार्दिक-नताशा ने कोर्ट मैरिज के जरिए एक दूसरे को अपनाया. शादी में मेहमानों को निमंत्रण भी नहीं दिया जा सका था.
उदयपुर के होटल राफेल में की एक दूसरे से शादी
जानकारी के अनुसार, हार्दिक-नताशा ने हिन्दू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. शाही शादी होटल राफेल में हुई. सुबह से शाम तक मेहमानों के आने का सिलसिला जारी रहा. क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, अजय जाडेजा, वीवीएस लक्ष्मण, साक्षी-धोनी की जोड़ी, उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे, केजीएफ फिल्म फेम यश सहित कई हस्तियां उदयपुर आई थीं. शाही में बॉलीवुड, टीवी और क्रिकेटर जगत से आए मेहनानों ने जोड़ी को आशीर्वाद दिया. मेहमानों के सामने राजस्थानी और गुजराती डिश पेश की गईं. हार्दिक की शादी से पहले मेहंदी और संगीत के रस्में भी हुईं.