Hardik Pandya wife Natasa Stankovic seen with another between his divorce rumours fans gave interesting reaction watch

Natasa Stankovic With Another Guy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें ज़ोरों पर हैं. इन खबरों के बीच एक नए शख्स की एंट्री हुई है, जिसे देख लोग सोशल मीडिया पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल तलाक की खबरों के बीच हार्दिक की वाइफ नताशा एक नए शख्स के साथ नज़र आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या नताशा ने इसी बंदे के लिए हार्दिक पांड्या को धोखा दिया? हालांकि अभी हार्दिक और नताशा के डाइवोर्स के लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. न तो हार्दिक और न ही नताशा ने कोई बयान दिया है.
वीडियो देख फैंस ने पूछे सवाल
नताशा की नए शख्स के साथ वीडियो देखने के बाद फैंस शानदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने वीडियो शेयर कर सवाल पूछा कि क्या इसी के चक्कर में नताशा ने हार्दिक को धोखा दिया है? इसके अलावा वीडियो पर और भी कई तरह के रिएक्शन सामने आए हैं. यहां देखें…
Natasa इसी लौंडे के चक्कर में हार्दिक पांड्या से तलाक लिया है
आज मीडिया के सामने आयी है ये जोड़ी
वीडियो वायरल हो रहा है 🥲👇 #HardikPandya pic.twitter.com/ggH00qaZip
— Mr_CooL (@MR_CooL77777) May 25, 2024
Hardik Pandya”s wife Natasa Stankvic seen with a friend👀.
She is enjoying herself by ruining Hardik Pandya 🤣🤣 well done Natasha you owned mdc Hardik very well💪 pic.twitter.com/7tp4EXi6vu
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) May 25, 2024
हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के तलाक के खबरों के बीच यह वीडियो वायरल हो रही है.
इस वीडियो में नताशा किसी और के साथ नज़र आ रही है. pic.twitter.com/BHcgdUE1n8
— Priya singh (@priyarajputlive) May 25, 2024
भेटला पण एवढ्या लवकर भाईईई 🥲🤦♀️#Natasa #hardik💔 pic.twitter.com/85MXCEX3Sa
— धनश्री 🩷 (@dhanuu_002) May 25, 2024
Natasa Stankovic आज मीडिया के सामने आयी है ये वीडियो वायरल हो रहा है pic.twitter.com/cHTvKyxr0w
— ajam khan (@azambaba99) May 25, 2024
हार्दिक पंड्या की बीवी Natasa Stankovic के साथ ये ये वही बंदा है जिसके कारण Natasa ने हार्दिक से तलाक लेने का फैसला किया और हार्दिक को संपत्ति से 70% हिस्सा देने होगा 💔
ये वीडियो वायरल हो रहा है 👇 #HardikPandya pic.twitter.com/j2eB8s76bc
— Mr_CooL (@MR_CooL77777) May 25, 2024
नताशा और वीडियो में दिख रहे शख्स का क्या है रिश्ता?
गौरतलब है कि वीडियो में दिखने वाले शख्स को नताशा का पुराना दोस्त बताया गया, जिसका नाम एलेक्स है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि एलेक्स लंबे वक़्त से नताशा स्टेनकोविक और एक्ट्रेस दिशा पटानी के कॉमन फ्रेंड हैं. हालांकि वीडियो में नताशा काफी रिलेक्स दिखाई दीं. उनके चेहरे पर किसी भी तरह कोई घबराहट नज़र नहीं आई.
ये भी पढ़ें…