मनोरंजन

Anant Ambani Radhika Merchant wedding First Photo Out from jio world centre

Anant-Radhika First Wedding Pics: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए हैं. आज अनंत ने अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी कर ली है. कपल आज सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक-दूजे का हो गया है. शादी के बाद अनंत-राधिका की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसमें दूल्हा-दुल्हन इतने जच रहे हैं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल है.

अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तमाम विधियां शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 12:30 बजे के बीच संपन्न हुई. दूल्हा-दुल्हन के लुक की बात करें तो जहां लाल रंग की शेरवानी में अनंत अंबानी काफी जच रहे हैं तो वहीं व्हाइट कलर के लहंगे में राधिका मर्चेंट बला की खूबसूरत दिख रही हैं. 

Anant-Radhika First Wedding Pics: सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, सामने आई न्यूली वेड कपल की पहली तस्वीर

शादी के लिए राधिका ने डिजाइनर अबू जानी संदीप के ‘पैनेतर’ कलेक्शन का लहंगा पहना. व्हाइट लहंगे के साथ रेड दुपट्टा लिए अंबानी फैमिली की छोटी बहू बला की खूबसूरत दिख रही थीं. उनका ये गुजराती ब्राइडल लुक उनपर खूब जच रहा है.

Anant-Radhika First Wedding Pics: सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, सामने आई न्यूली वेड कपल की पहली तस्वीर
Anant-Radhika First Wedding Pics: सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, सामने आई न्यूली वेड कपल की पहली तस्वीर

शादी के पहले अंबानी फैमिली ने दिए पोज
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज धूमधाम से जियो वर्ल्ड सेंटर में वैदिक रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे हैं. शाम 4 बजे ही अनंत अपनी दुल्हनिया की बारात लेकर एंटीलिया से रवाना हो गए थे. बाजे-गाजे के साथ दूल्हे राजा वेडिंग वेन्यू पहुंचे जहां उन्होंने पूरी फैमिली के साथ जमकर पोज दिए.

Anant-Radhika First Wedding Pics: सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, सामने आई न्यूली वेड कपल की पहली तस्वीर

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे थे ये सितारे
राधिका-अनंत की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा. जैकी श्रॉफ, सलमान खान, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान और खुशी कपूर जैसे सितारों ने शादी में शिरकत की. म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, डायरेक्टर एटली कुमार, धोनी विथ फैमिली, हार्दिक पांड्या जैसे हस्तियां भी शादी में शामिल हुईं. 

ये भी पढ़ें: ‘मेरे यार की शादी है’, शेरवानी पर अर्जुन कपूर ने लिखवाया गाना, अनंत अंबानी की बारात मेंअनं धांसू एंट्री, देखें तस्वीरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button