IPL Auction 2024: Dubai में होने जा रहे IPL Auction 2024, जानिए क्या कुछ नया है इस बार |Sports Live

<p>ऐसा पहली बार हो रहा है की आईपीएल का ऑक्शन इंडिया से बहार हो रहा हो! 2024 का ऑक्शन दुबई में होने वाला है ! इस ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में रखेंगे गए हैं. लेकिन इनमें से 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे. इन 77 खिलाड़ियों पर टीमें करोड़ों रुपए खर्च करेंगे. कई खिलाड़ियों को नई फ्रेंचाइजी मिलेगी जबकि कुछ ऐसे नाम भी होंगे जिन्हें शायद कोई न ले. इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा होगा जिसकी रकम और डिमांड सबसे ज्यादा होगी और वो साल का सबसे महंगा खिलाड़ी भी कहलाएगा ! अब इस पर अश्विन ने एक बड़ी भविष्यवाणी करी है ! उन्होंने अनुमान लगाते हुए उस खिलाड़ी के बारे में बताया है, जिस पर ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लग सकती है और वो दो खिलाडी हैं तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ! आश्विन के हिसाब से इन दो खिलाडियों पर पर 14 करोड़ रुपये से ऊपर की बोली लग सकती है.</p>