Haryana Home Minister Anil Vij Slams Bharat Jodo Yatra Of Congress Led By Rahul Gandhi Says Even Dog Doesnt Bark |

Anil Vij Remark Over Bharat Jodo Yatra: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तीखा तंज कसा है. सोशल मीडिया पर अनिल विज के बयान वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं कि ये (भारत जोड़ो यात्रा के पदयात्री) निकलकर चले गए, एक कुत्ता भी नहीं भौंका.
ट्विटर पर कई यूजर्स की ओर से शेयर किए जा रहे करीब 20 सेकेंड के वीडियो में अनिल विज कहते हुए दिख रहे हैं, ”यात्राएं पहले भी निकली हैं, सारी दुनिया उठकर आ जाती थी. जेपी की यात्रा भी निकली है. अब ये निकलकर चले गए, कुत्ता भी नहीं भौंका… तो ठीक है हर पार्टी का अपना-अपना काम है, करते रहिए.” समाचार एजेंसी एनआई ने भी अनिल विज की तस्वीर के साथ उनके बयान की जानकारी ट्वीट की है.
यात्राएं पहले भी निकली है, सारी दुनिया उठकर आ जाती थी। जे.पी. की भी यात्रा निकली थी। अब ये यात्रा निकालकर चले गए लेकिन इनकी यात्रा में एक कुत्ता भी नहीं भौंका: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/M3JGpcW6Qm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2023