AMU में फिर फायरिंग: जेल से छूटकर आया पूर्व छात्र तो तड़तड़ाई गोलियां, एक को लगी गोली | AMU Aligarh Muslim University students come from jail open firing one injured stwn


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के बाद घायल हुआ छात्रImage Credit source: TV9
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एसएस नॉर्थ हॉल में जेल से छूटकर आए पूर्व छात्र शोएब ने अपने दूसरे साथियों के साथ कैंपस में देर रात अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की. इसकी वजह से एक छात्र को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगने से घायल हुए छात्र को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. कैंपस में हुई फायरिंग से छात्रों और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन में हड़कंप मचा गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ओर एएमयू इंतजामिया मौके पर पहुंच गए और स्थिति को काबू किया.
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एसएस नॉर्थ हाल में देर रात हुई इस घटना में मुरादाबाद जिले के जेथवाड़ा गांव के निवासी छात्र मोहम्मद रेहान के पैर में गोली लगी है. छात्र गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य छात्रों ने घायल छात्र को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है. वहीं गोली लगने से घायल छात्र मोहम्मद रेहान का कहना है कि वह देर रात एएमयू के एसएस नॉर्थ हाल से डाइनिंग के लिए जा रहा था.
छात्र ने बताया कि जब वह डाइनिंग के लिए जा रहा था उसी वक्त रास्ते में पटाखे फोड़े जा रहे थे. छात्र के अनुसार एसएस नॉर्थ हॉल के कमरा नंबर-96 में रहने वाले तीन छात्र शोएब, मयंक समेत हमजा के रूम में गैर कानूनी तरीके से रहने वाले बाहरी दहशतगर्द अंधाधुंध फायरिंग करते हुए आ रहे थे. इसमें शोएब भी शामिल था. इसी फायरिंग में वह घायल हुआ है.
गोलीकांड के बाद छात्रों ने गोलीबारी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. घायल छात्र ने गैर कानूनी तरीके से रहने वाले बाहरी हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. छात्रों का आरोप है कि इस तरह की गोलीबारी बाहरी छात्र पहले भी कैंपस में आकर कर चुके हैं.
इनपुट – मोहित गुप्ता / अलीगढ़.
और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO