खेल

He has been there for a long time Virat Kohli first reaction on Rajat Patidar becoming captain of RCB

Virat Kohli On RCB New Captain Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि केकेआर और आरसीबी दोनों ही इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतरेंगी. 

केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे को मिली है. वहीं आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है. पाटीदार को हाल ही में आरसीबी की कप्तान बनाया गया. अब रजत पाटीदार के कप्तान बनने पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन आया है. 

भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नये कप्तान रजत पाटीदार लंबे समय तक कप्तानी करेंगे. आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिये खेल रहे कोहली टीम का चेहरा रहे हैं. उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की है. 

पाटीदार को फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तान बनाया गया है. डु प्लेसिस अब दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलेंगे. फाफ को दिल्ली ने कप्तानी नहीं सौंपी है. दिल्ली ने अक्षर पटेल को कप्तान और फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान बनाया है. 

कोहली ने टीम के अनबॉक्स कार्यक्रम में सोमवार को आरसीबी प्रशंसकों से कहा, यह लंबे समय तक आपका कप्तान रहने वाला है. वह अच्छा कप्तान साबित होगा, उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिये चाहिये. हर सत्र की तरह रोमांच और खुशी है. मैं 18 साल से खेल रहा हूं और आरसीबी से प्यार है. हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं काफी रोमांचित हूं.

रजत पाटीदार ने कहा, “विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लीजैंड ने आरसीबी के लिये खेला है. मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं. मुझे शुरू ही से यह टीम पसंद है और मुझे खुशी है कि टी20 क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button