मनोरंजन

Rajkumar Hirani Shah Rukh Khan S Tarrer Dunki Crosses 5 Million Doller Mark In North America

Shah Rukh Khan Dunki Box Office Collection: राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) ने अपनी दिल छू लेने वाली कहानी से दर्शकों के दिलों पर गहरा असर डाला है. फिल्म को ना सिर्फ इंडिया बल्कि दुनिया भर बेशुमार प्यार मिल रहा है. फिल्म रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही हैं. वहीं अब ‘डंकी’ ने नॉर्थ अमेरिका में 5 मिलियन डॉलर का ग्रॉस आंकड़ा पार कर लिया है.

डंकी ने पार किया 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा

हाल ही में सामने आए आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 5 मिलियन डॉलर की कमाई करके इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है. पठान, जवान और अब डंकी के साथ, शाहरुख की तीन फिल्में हैं जिन्होंने एक ही साल में 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है.

शाहरुख खान ने रचा ये इतिहास

इन आंकड़ों के बाद शाहरुख खान ने एक और इतिहास रच दिया है. दरअसल अब एक्टर भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ही साल में तीन बार 5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं. इस खबर के बाद एक्टर के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.  

फिल्म में नजर आ रहे हैं ये सितारे

‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में अभी भी दर्शकों की खासी भीड़ नजर आती हैं.

बता दें कि इस फिल्म से पहले शाहरुख खान ‘जवान’ में नजर आए थे. इस फिल्म के जरिए भी उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इससे पहले एक्टर की फिल्म ‘पठान’ ने भी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया था.

ये भी पढ़ें –

Sapna Chaudhary Photos: गोल्डन साड़ी पहन गॉर्जियस नारी बनीं हरियाणा की देसी क्वीन,सपना के इस लुक पर आप भी हार जाएंगे दिल

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button